मौजूदा दौर में रजत कपूर कुछ ऐसे चुनिंदा कलाकारों में गिने जाते हैं जिन्होंने समानांतर सिनेमा को एक नया आायाम दिया. एक तरफ जहां कई बड़े कलाकार कॉमर्शियल सिनेमा की तरफ रुख कर रहे थे, रजत कपूर ने समानांतर सिनेमा के आस्तित्व को बचाए रखा और इसे हल्के-फुल्के अंदाज में दर्शकों को परोसा. हालांकि इस बीच उन्होंने कॉमर्शियल सिनेमा का भी दामन नहीं छोड़ा. रजत कपूर ऐसी फिल्मों के हिस्सा बने, जो कम बजट की, हास्य प्रधान और मुद्दों पर आधारित बेहतरीन फिल्म साबित हुईं. जानते हैं उनकी ऐसी ही 5 फिल्में जिन्होंने फिल्ममेकिंग का एक नया फॉर्मूला ईजाद किया.
रजत कपूर का जन्म 11 फरवरी 1961 को हुआ था. रजत ने फिल्म मंडी से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कॉमर्शियल और पेरलल सिनेमा में कई सारी फिल्मों में काम किया. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन की 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में-
1- भेजा फ्राय (2007)- ये एक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म में रजत कपूर के अलावा विनय पाठक और रणवीर शॉरी ने भी अभिनय किया था. फिल्म काफी कम बजट में बनी थी इसके बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी. फिल्म में एक अमीर लोगों का ग्रुप ऑड से लोगों को अपनी पार्टी का हिस्सा बनाते थे और उनसे हास्यास्पद हरकतें करवाते थे. इसी क्रम में एक बार उन्हें विनय पाठक मिल जाते हैं. ये फिल्म उसके बाद रजत कपूर और विनय पाठक के बीच हुई रोचक मुलाकात को दिखाती है.
2- फंस गए रे ओबामा (2010)- ये फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म थी. अमेरिका में आए मंदी के दौर से त्रस्त एक भारतीय मूल के परिवार पर आधारित है. फिल्म में रजत कपूर, नेहा धूपिया, संजय मिश्रा ने शानदार अभिनय किया था. फिल्म रजत कपूर की भारत यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका अमेरिका में बिजनेस तबाह हो चुका होता है और वो अपना पुश्तैनी मकान बेचने भारत आते हैं और एक लोकल गैंग द्वारा किडनैप कर लिए जाते हैं. इसके बाद अपनी बुद्धिमता और समझदारी से वो उनके चंगुल से निकलने में सफल रहते हैं.
शाहरुख की पार्टी में पहुंचे प्रियांक शर्मा, नेहा धूपिया संग किया डांस
3- कॉरपोरेट (2006)- फिल्म कॉरपोरेट में रजत कपूर एक बड़े उद्योगपती की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में वो अपने प्रतिद्वंदी बिजनेसमैन राज बब्बर से प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखे थे. फिल्म में उनके अलावा बिपासा बसु और के के मेनन ने भी अभिनय के जलवे बिखेरे थे.
PHOTOS: फिल्मफेयर में यूं दिखी अर्जुन-नेहा की केमिस्ट्री
4- आइ एम 24 (2010)- ये फिल्म कम उम्र में गंजेपन की समस्या से परेशान एक आदमी की कहानी है. फिल्म में मुख्य भूमिका रजत कपूर ने प्ले की थी जबकी अन्य भूमिकाओं में सौरभ शुक्ला, रणवीर शॉरी और नेहा धूपिया थीं. फिल्म में रजत कपूर एक आनलाइन चैट के जरिये एक खूबसूरत मॉडेल फ्रेशर से मुखातिब होते हैं और उनसे प्यार में पड़ जाते हैं, चूंकि वो गंजे होते हैं इस वजह से वो उस लड़की को अपनी शक्ल दिखाने से घबराते हैं. फिल्म की पटकथा काफी सराहनीय थी. फिल्म बताती है कि बाहरी सुंदरता किसी भी शख्स को परखने का सही मापदंड नहीं है. इंसान अपने पवित्र मन और नेक इरादों से सदा जवां और खूबसूरत होता है.
5- आंखों देखी (2014)- ये फिल्म रजत कपूर के जीवन की सबसे सफल फिल्म है. बता दें कि फिल्म में मुख्य रोल संजय मिश्रा ने प्ले किया था पर फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म की पटकथा भी रजत कपूर ने लिखी थी और वो इसके निर्देशक भी थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म में संजय कपूर के भाई की भूमिका निभाई थी. फिल्म जीवन के कई दार्शनिक पहलुओं को चित्रित करती है.