एक्टर राजीव खंडेलवाल कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब वह वॉटर किंगडम में अपनी फिल्म सम्राट एंड कंपनी का प्रमोशन कर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी कार सामने से आ रही कार से टकरा गई और अपना बैलेंस खोते हुए पेड़ से भिड़ गई. राजीव को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें तीन हफ्ते के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.
अपनी तबीयत के बारे में शेयर करते हुए राजीव ने लिखा
All good. Just a shoulder injury. Three week rest and I shall bounce back. Plz don't worry. Thanks for all the love. Gd night to all.
— Rajeev Khandelwal (@RK1610IsMe) April 27, 2014
राजीव खंडेलवाल की थ्रिलर फिल्म सम्राट एंड कंपनी इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है. राजश्री के बैनर तले बनी इस फिल्म को कौशिक घटक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. इसने पहले वीकएंड तक सिर्फ 1 करोड़ रुपये की कमाई की है.