scorecardresearch
 

बेटी ट्विंकल ने पिता राजेश खन्ना के बर्थडे पर शेयर की ये खास फोटो

Twinkle Khanna ने पिता Rajesh Khanna के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए उनकी एक दुर्लभ तस्वीर साझा की. बता दें कि पिता के साथ ही ट्विंकल का भी बर्थडे पड़ता है.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना (इंडिया टुडे)
ट्विंकल खन्ना (इंडिया टुडे)

Advertisement

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज जन्मदिन है. वे अपने प्रशंसकों के बीच काका के नाम से मशहूर थे. इस मौके पर उन्हें उनकी बेटी और फिल्म एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने याद किया है. ट्विंकल ने इस मौके पर पिता की एक रेयर तस्वीर शेयर की है और उनके जन्मदिन से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी शेयर किया है. बता दें कि पिता बेटी से जुड़ा एक अनूठा संजोग भी है कि दोनों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है.

ट्विंकल खन्ना ने काका की जो फोटो शेयर की है वो काफी पुरानी है. फोटो उनके जन्मदिन के दिन की ही लग रही है. जिसमें वे अपने बंगले की बालकनी से बाहर आकर फैंस को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. फोटो पर कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब मैं छोटी थी तब बर्थडे वाले दिन ट्रक से लदे फूल आते थे. ये फूल पापा के लिए आते थे मगर मुझे ये कह कर मनाया जाता था कि ये मेरे लिए आए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Time to demystify home decor! Thrilled to join @spaces_india as Chief Style Officer and bring the power of comfort and thoughtful living to every home. #HelloStyle #HelloSpaces

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

View this post on Instagram

As a toddler, I was convinced that all the truckloads of flowers that would arrive for his birthday were actually for me... #nowandforever

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

ट्विंकल अपने पिता संग काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों एक साथ जन्मदिन मनाते थे. ट्विंकल हर साल जन्मदिन पर पिता को याद करती हैं और उनकी बेहद खास तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. राजेश खन्ना को 70 के दशक का सुपरस्टार कहा जाता है. इस दौरान उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट हुईं. वे महिलाओं के फेवरिट हुआ करते थे. उनके चार्म और अंदाज पर लोग फिदा थे.

View this post on Instagram

That moment when the husband had his inner philosopher on display! Watch the commercial to find out what happened to him all of a sudden. #SaturdayStyle #BiryaniNation @akshaykumar @karanjohar @Fortune.Foods @DharmaMovies

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

Advertisement

View this post on Instagram

This is truly a reflective moment :) #traveldiaries #sanfruttuoso

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

ट्विंकल की बात करें तो वे पति अक्षय के साथ वैकेशन पर हैं. हाल ही में जयपुर में फिल्म केसरी के एक शेड्यूलकी की शूटिंग खत्म करने के बाद अक्षय कुमार और ट्विंकल बर्थडे सेलिब्रेट करने थाइलैंड के लिए रवाना हुए. यहीं पर दोनों नया साल भी मनाएंगे. मुंबई एयरपोर्ट में अक्षय और ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की.

Advertisement
Advertisement