बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज जन्मदिन है. वे अपने प्रशंसकों के बीच काका के नाम से मशहूर थे. इस मौके पर उन्हें उनकी बेटी और फिल्म एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने याद किया है. ट्विंकल ने इस मौके पर पिता की एक रेयर तस्वीर शेयर की है और उनके जन्मदिन से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी शेयर किया है. बता दें कि पिता बेटी से जुड़ा एक अनूठा संजोग भी है कि दोनों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है.
ट्विंकल खन्ना ने काका की जो फोटो शेयर की है वो काफी पुरानी है. फोटो उनके जन्मदिन के दिन की ही लग रही है. जिसमें वे अपने बंगले की बालकनी से बाहर आकर फैंस को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. फोटो पर कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब मैं छोटी थी तब बर्थडे वाले दिन ट्रक से लदे फूल आते थे. ये फूल पापा के लिए आते थे मगर मुझे ये कह कर मनाया जाता था कि ये मेरे लिए आए हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ट्विंकल अपने पिता संग काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों एक साथ जन्मदिन मनाते थे. ट्विंकल हर साल जन्मदिन पर पिता को याद करती हैं और उनकी बेहद खास तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. राजेश खन्ना को 70 के दशक का सुपरस्टार कहा जाता है. इस दौरान उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार हिट हुईं. वे महिलाओं के फेवरिट हुआ करते थे. उनके चार्म और अंदाज पर लोग फिदा थे.
View this post on Instagram
Advertisement
ट्विंकल की बात करें तो वे पति अक्षय के साथ वैकेशन पर हैं. हाल ही में जयपुर में फिल्म केसरी के एक शेड्यूलकी की शूटिंग खत्म करने के बाद अक्षय कुमार और ट्विंकल बर्थडे सेलिब्रेट करने थाइलैंड के लिए रवाना हुए. यहीं पर दोनों नया साल भी मनाएंगे. मुंबई एयरपोर्ट में अक्षय और ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की.
View this post on Instagram
This is truly a reflective moment :) #traveldiaries #sanfruttuoso