scorecardresearch
 

मिर्जापुर, दिल्ली क्राइम फेम एक्टर राजेश तैलंग के घर से चोरों ने उड़ा ली कार

नेटफ्लिक्स पर चर्चा में चल रही वेबसीरीज़ 'दिल्ली क्राइम' में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश तैलंग की कार चोरी हो गई है. अपनी पांच महीने पुरानी कार चोरी होने पर उन्होंने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई.

Advertisement
X
राजेश तेलंग
राजेश तेलंग

Advertisement

नेटफ्लिक्स पर चर्चा में चल रही वेबसीरीज़ 'दिल्ली क्राइम' में अहम किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश तैलंग की कार चोरी हो गई है. अपनी पांच महीने पुरानी कार चोरी होने पर उन्होंने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. राजेश की कार उनके दिल्ली के घर से ही चोरी हुई है.  

राजेश ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया, "मेरी नई कार (महज पांच महीने पुरानी) सुबह में चोरी हो गई. यह मयूर विहार-2 में मेरे घर के पास खड़ी थी. दिल्ली पुलिस कृपया मदद करें. शिकायत दर्ज करा दी है."

हाल ही में रिलीज हुई 'सेलेक्शन डे' में नजर आ रहे एक्टर ने इस घटना के बारे में आईएएनएस को बताया, "पिछली रात मैंने अपने घर के पास कार खड़ी की थी. सुबह मेरी कार की सफाई करने वाले ने मुझे फोन किया और कार के बारे में पूछा. मैंने उसे कार की लोकेशन के बारे में बताया. लेकिन उसे वहां कार नहीं मिली."

राजेश जब कार को देखने गए और उन्हें कार अपनी जगह पर नहीं मिली तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. राजेश ने कहा, "मुझे बताया गया कि इलाके से दो कारें चोरी हुई हैं और दोनों बलेनो थीं. पुलिस ने कहा है कि वे मेरी कार ढूंढने की पूरी कोशिश करेंगे."

Advertisement

View this post on Instagram

Delhi Crime 或可以叫作「德里警察故事」. 根據2016年德里巴士輪姦慘案改編。德里警方承受巨大壓力:政客找到向警方開刀的最佳藉口,傳媒急著當正義的判官。 女性的副警務處長Vartika率領她的小隊要儘快輯兇。縱使行兇者只是街頭的小混混,在資源嚴重不足,更枉論什麼高科技的協助下,只可能不放過任何一個在這二千萬人口的城中找到缐索的機會。 小隊的成員各有自己的故事,由高層至小卒,各有自己的故事: 副處長希望女兒不要出國、老差骨擔心女兒的未來襯家不喜歡自己的職業、新紮師妹與未婚夫處於膠著的狀態,還有只關心自己可以什麼時候去做gym的小分局局長... 當差是一個擔子也是一份使命。 事件的背後,顯示了城市和鄉郊的對立、富裕與貧瘠的衝突。最終的幕後黑手,其實是那種根深蒂固,將女性視作「賤物」的傳統文化。沒有飛車追逐、槍戰爆破的驚險動作,但最基本的查䅁故事仍然可以扣人心弦。 罪惡的案件是破解了,但生活的案件不會有closed case。 #DelhiCrime #netflix

A post shared by Bede Cheng (@bede__cheng) on

View this post on Instagram

What an absolute pleasure it was to work with a team of such passionate and dedicated artists, watching whom made me learn so much. Truly honoured to have been bestowed upon an opportunity to share screen space with you. 😊🙏🏼 . . #DELHICRIME series, 22nd March on @netflix . This is definitely more than what you may be expecting •••STAY TUNED••• . . . #teamdelhicrime #delhicrime #delhicrimestory #netflix #original #series #goldenkaravan #DrTeenaBhutani #actor #artist #onthejourney #keepmarching #keepwalking #unstoppable #happy #grateful #humbled #determined #universelistens #keepworking . . . . @shefalishahofficial @rasikadugal @rajeshtailang @_adilhussain #richiemehta #ivanhoepictures @goldenkaravan @castingchhabra #johanaidt @netflix_in @netflix_in_delhi_crime

A post shared by Jaiti Khera (@jaitikhera) on

गौरतलब है कि फिल्म सिद्धार्थ के लिए राजेश तैलंग को बेस्ट एक्टर का कैनेडियन स्क्रीन अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला था. उन्होंने फिल्म सिद्धार्थ और अमल के डायलॉग्स भी लिखे हैं. एक्टिंग और लेखन के अलावा वे एक कवि भी हैं. दिल्ली क्राइम से पहले तक भी वे फिल्मों और टेलीविजन जगत में काफी एक्टिव रहे हैं. उन्हें वेब सीरीज मिर्जापुर में शानदार भूमिका निभाते देखा गया.

Advertisement

राजेश तैलंग फैंटम, देव, हजार चौरासी की मां, अमल, तक्षक, उमरीका जैसी फिल्मों के अलावा मंदिरा बेदी के क्लासिक धारावाहिक शांति में भी काम कर चुके हैं. फिलहाल वे दिल्ली क्राइम में इंस्पेक्टर की भूमिका से सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement