सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस (2.0 Box Office Collection) पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है. इसने पहले ही बाहुबली पार्ट-1 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2.0 वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
A box office PHENOMENA!!!! 500 crores worldwide!!!!! We at @DharmaMovies are so proud to be associated with the HINDI version of this movie marvel!!!! @shankarshanmugh #RAJNISIR @akshaykumar @LycaProductions pic.twitter.com/JNJaeCaR1X
— Karan Johar (@karanjohar) December 6, 2018
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की हिंदी कमाई के आकड़े जारी किए हैं. तरण ने लिखा- फिल्म अपनी जीत को बरकरार रखने में सफल रही है. वीक डेज में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है. फिल्म ने गुरुवार को 20.25 करोड़, शुक्रवार को 18 करोड़, शनिवार को 25 करोड़, रविवार को 34 करोड़, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 11.50 करोड़ और बुधवार को 9.50 करोड़ कमाए हैं. हिंदी वर्जन में 2.0 की कुल कमाई 132 करोड़ हो गई है.
#2Point0 continues its winning streak... Maintains a super-strong hold on weekdays... Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr, Sun 34 cr, Mon 13.75 cr, Tue 11.50 cr, Wed 9.50 cr. Total: ₹ 132 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2018
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने बुधवार को 6 दिन का कलेक्शन शेयर किया था. जिसके अनुसार, 2.0 ने भारत में 367 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो 2.0 ने 121 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 6 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन, 488 करोड़ हो चुका है.
#2Point0 6 Days WW BO:
Gross:#India - ₹ 367 Crs
Overseas - ₹ 121 Crs
Total - ₹ 488 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 5, 2018
पहले दिन ही कमा लिए 100 करोड़Early Estimates for #2Point0 Hindi for Day 7 - Wednesday, Dec 5th is around ₹ 10+ Crs All-India Nett..
Another Good Hold Day..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 6, 2018
फिल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ की ओवरऑल कमाई कर ली थी. देश और विदेश में कई जगह विभिन्न भाषाओं में फिल्म को रिलीज किया गया था. 2.0 में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत की जोड़ी देखने को मिली.
अक्षय कुमार ने बनाया रिकॉर्ड
साथ ही अक्षय कुमार के लिए भी ये फिल्म खुशियों की सौगात लेकर आई. इससे अक्षय कुमार, बॉलीवुड के एकलौते ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल कलेक्शन के लिहाज से पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
बता दें, 2.0 फिल्म रोबोट का सीक्वल है. फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग है. इसका निर्देशन एस शंकर ने किया है. फिल्म का विजुअल ट्रीट कमाल का बताया जा रहा है. फिल्म में वीएफएक्स का भी काफी यूज किया गया है. 2.0 में भरपूर एक्शन के साथ रोबोट रोमांस भी दिखाया गया है. एमी जैक्सन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं.