रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है. VFX क्वॉलिटी के मामले में ये फिल्म कई मूवीज को चुनौती देने वाली है. मेकर्स ने वीएफएक्स पर 544 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी का बजट 400-500 करोड़ के करीब है.
अक्षय कुमार ने सोमवार को इंस्टा पर मूवी का एक पोस्टर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- ''फिल्म के वीएफएक्स पर 544 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. फिल्म को बनाने के लिए दुनियाभर के 3000 से ज्यादा टेक्नीशियन लगे.'' ये पहली बार है जब भारत में बनी किसी फिल्म के वीएफएक्स पर इतना भारी भरकम अमाउंट खर्च किया गया हो.
View this post on Instagram
Advertisement
2.0 को भारत की सबसे महंगी मूवी कहा जा रहा है. ये भी पहली बार है जब देश में पूरी फिल्म 3डी में शूट की गई है. मूवी के पोस्टर तो पहले ही सामने आ चुके हैं. अब 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर टीजर रिलीज किया जाएगा. मूवी 29 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें एमी जैक्शन भी नजर आएंगी. इसे तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा और 13 दूसरी भाषाओं में डब किया जाएगा.
View this post on Instagram
मालूम हो कि साइंस फिक्शन बेस्ड मूवी को पिछले साल दीवाली पर रिलीज किया जाना था. लेकिन VFX में देरी की वजह से मूवी कई बार पोस्टपोन हुई. लेकिन अब मूवी की रिलीज को तैयार है. 2.0 को लेकर दर्शकों के बीच लंबे समय से माहौल बना हुआ है.