scorecardresearch
 

एनर्जी से भरपूर है रजनीकांत की फिल्म दरबार का गाना Chumma Kizhi

सुपरस्टार रजनीकांत अब अपनी नई फिल्म दरबार में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका मोशन पोस्टर जारी किया जा चुका है. वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा गाना भी रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत अब अपनी नई फिल्म दरबार में नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनका मोशन पोस्टर जारी किया जा चुका है. वहीं अब इस फिल्म से जुड़ा गाना भी रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म दरबार फिल्म का गाना Chumma Kizhi रिलीज कर दिया गया है. गाना सुनने में काफी एनर्जेटिक लगता है. इस गाने को अनिरुद्ध रविचंद्र ने कंपोज किया है. इस गाने का एक वीडियो भी जारी किया गया है. इस गाने के सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम ने गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स विवेक ने दिए हैं. इस गाने के वीडियो में गाने को बनाते हुए वक्त के बिहाइंड द सीन विजुअल्स को दर्शाया गया है.

वहीं गाने के आखिर में रजनीकांत काफी इंप्रेस दिखाई देते हैं और अनिरुद्ध को कहते हैं कि थिएटर में ये कमाल करेगा. ये गाना पूरी तरह से रजनीकांत पर फिल्माया गया है और उनके कैरेक्टर को दिखाता है.

Advertisement

यहां सुनें गाना

एक पुराने इंटरव्यू में बालासुब्रमण्यम ने इस बारे में बताया भी था कि वे रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म में गाना गाएंगे. उन्होंने कहा था कि फिल्म का इंट्रो सॉन्ग तब शुरू होगा जब अपने अच्छे काम के लिए लोग फिल्म के अंदर रजनीकांत के कैरेक्टर की प्रशंसा कर रहे होंगे. मगर पुलिस की वर्दी में रजनीकांत लोगों से इस बात की अपील करेंगे कि वे उनकी तारीफ न करें. जो वो कर रहे हैं वो उनकी ड्यूटी है. आगे वो ये भी बताएंगे कि जब वे पुलिस की वर्दी उतार देते हैं तो वे भी सभी की तरह एक आम आदमी होते हैं. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि गाना बहुत अच्छा बना है और इसके लिए वे म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रामचंद्र के शुक्रगुजार हैं.

पुलिस वर्दी में नजर आएंगे रजनीकांत

बता दें कि रजनीकांत फिल्म दरबार में दमदार लुक में नजर आएंगे. सुपरस्टार के प्रशंसक एक बार फिर से रजनीकांत को पुलिस वाले के किरदार में देख सकेंगे. काफी लंबे वक्त बाद रजनीकांत वर्दी में नजर आने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement