scorecardresearch
 

सुपरस्टार रजनीकांत ने बारिश प्रभावित तमिलनाडु को दिए 10 लाख रुपये

सुपरस्टार रजनीकांत ने भारी बारिश से जूझ रहे तमिलनाडु को मदद के तौर पर 10 लाख रुपये दिए हैं. उन्होंने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है.

Advertisement
X
सुपरस्टार रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत ने भारी बारिश से जूझ रहे तमिलनाडु को मदद के तौर पर 10 लाख रुपये दिए हैं. उन्होंने यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दान की यह राशि रजनीकांत के स्वामित्व वाले श्री राघवेंद्र पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए दी गई है. रजनीकांत के एक्टर दामाद धनुष ने भी पांच लाख रुपये दान के तौर पर दिए हैं. एक्टर सूर्या और उनके भाई कार्ति ने बारिश से बेहाल तमिलनाडु को 25 लाख रुपये की सहायता राशि दी है, जबकि अभिनेता विशाल कृष्णा रेड्डी ने 10 लाख रुपये दान किए हैं.

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में पिछले कुछ सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और लोगों की आजीविका पर संकट के बादल छा गए हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement