सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार भी अहम रोल में हैं. अक्षय फिल्म में खलनायक की मुख्य भूमिका में हैं. यह दक्षिणी फिल्म जगत में उनके करियर की पहली फिल्म है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रजनीकांत ने अक्षय की प्रशंसा की है. वहीं अक्षय कुमार ने फिल्म '2.0' में अपने किरदार के बारे में बताया. उन्होंने कहा- 'फिल्म में मैंने किरदार के लिए जितना मेकअप किया. उतना अपनी अब तक की जिंदगी में कभी नहीं किया था. यह एक बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. इसके लिए लगभग 4 घंटे का मेकअप करने की जरूरत थी और दूसरा डेढ़ घंटा इसे छुड़ाने में लगता था.'
फिल्म के ट्रेलर के बारे में अक्षय ने कहा कि इस फिल्म में काम करना चुनौतीपूर्ण और मजेदार दोनों रहा है. बता दें कि अक्षय ने दर्शकों के जोरदार उत्साह के बीच तमिल में अपना भाषण शुरू किया था. उन्होंने तमिल में बोलने के लिए दो घंटे का अभ्यास किया था.
फिल्म में अक्षय कुमार के लुक को लेकर शुरू से ही काफी बातचीत हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. संभवतः यह पहली बार होगा कि जब अक्षय इतना भयानक किरदार निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर के दौरान अक्षय ने एक डायलॉग भी बोला जो फिल्म में उनके किरदार के मिजाज को दर्शाता है. अक्षय ने कहा- सेलफोन रखने वाला हर व्यक्ति हत्यारा है. रजनीकांत का रोल भी काफी पावरफुल है जिसे उन्होंने बड़े ही कूल अंदाज में निभाया है. ट्रेलर के अंत में वे एक डायलॉग बोलते हैं जो उनके फैन्स का दिल जीतने के लिए काफी है. गोलियों की बौछार के साथ रजनी कहते हैं ''मैं आपकी स्क्रीन गोलियों से सेट कर दूंगा.''