रजनीकांत की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक बार फिर लोगों को मेगास्टार रजनीकांत का रोबोट अवतार देखने को मिलेगा. वहीं बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी पहली बार किसी फिल्म में विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रजनीकांत ने अक्षय की प्रशंसा की है.
ट्रेलर में अक्षय का लुक काफी खतरनाक है. रजनी ने ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- अक्षय को फिल्म में ये रोल करने के लिए मेरा सलाम. फिल्म के किरदार में ढलने के लिए उन्हें 4 से 4.5 घंटे का समय लगता था. उन्होंने इसे बड़े आराम से किया है. इस बात से नकारा नहीं जा सकता.
लॉन्च हुआ 2.0 का ट्रेलर, अक्षय-रजनी इवेंट में रहे शामिल
एक्शन से भरपूर है फिल्म
500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म एक्शन से भरपूर नजर आ रही है. मगर एक्शन का अंदाज जरा अलग है. फिल्म में लड़ाई काफी अधुनिक तरीके से दिखाई गई है. इसके एक्शन काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं. अक्षय का लुक खतरनाक है और फिल्म में उनकी अपीयरेंस डरावनी है.
अक्षय अपने गेटअप से फिल्म में खौफ पैदा करने में कामयाब रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत में जहां अक्षय का विकराल रूप दिखाया गया है वहीं बाद के सीन्स में रजनीकांत का कूल अंदाज. अक्षय के खौफ को रजनी ने काफी कूल अंदाज में डील किया है.
बता दें कि 2.0 रजनीकांत की फिल्म एंथरिन का ही सीक्वल है. रजनीकांत ने अपनी पिछली फिल्म में भी रोबोट का किरदार निभाया था. हालांकि इस बार उन्हें काफी मॉर्डन और एडवांस लुक दिया जाएगा. फिल्म 29 अक्टूबर, 2018 को रिलीज की जाएगी.