रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म काला पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 7 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म की कहानी को लेकर कई दावे सामने आ चुके हैं. हाल ही में मुंबई बेस्ड जर्नलिस्ट जवाहर नडार ने भी निर्माताओं के खिलाफ मानहानि की शिकायत की है. दावा किया कि फिल्म में रजनीकांत जिस किरदार को निभा रहे हैं वह रियल लाइफ में उनके पिता थिरावियम नडार ही हैं. उनके पिता के रोल को नेगेटिव दिखाया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जवाहर नडार से पहले भी काला की कहानी पर एक और शख्स ने दावा किया था.
हाजी मस्तान के बेटे ने दी धमकी
इस साल मई में कभी मुंबई के डॉन कहे जाने वाले हाजी मस्तान के मुंहबोले बेटे सुंदर शेखर मिश्रा ने एक ओपन लेटर में काला के निर्माताओं पर आरोप लगाए थे. उन्होंने निर्माताओं को धमकाते हुए कहा था कि उनके पिता हाजी मस्तान की फिल्म में गलत छवि दिखाने से बचे. अगर ऐसा हुआ तो मेकर्स परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
सुबह 4 बजे होगा KAALA का फर्स्ट शो, बैन के खिलाफ HC पहुंचे निर्माता
डॉन के बेटे के इस आरोप के बाद फिल्म के डायरेक्टर रंजीत ने सफाई दी थी. उन्होंने काला के हाजी मस्तान की बायोपिक होने की बात को नकारा था और कहा था कि इसकी कहानी एकदम काल्पनिक है. मई में ही असिस्टेंट डायरेक्टर के राजशेखरन ने काला के टाइटल और स्टोरी पर दावा करते हुए लीगल शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि 1995 में उन्होंने काला की टैगलाइन ''करिकालन'' नाम से टाइटल रजिस्टर करवा लिया था.
सुबह 4 बजे रिलीज होगी काला
तमाम विवादों के बावजूद फिल्म काला के लिए लोगों का क्रेज बरकरार है. रजनीकांत की इस फिल्म का पहला शो तड़के 4 बजे रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के पहले दो दिन के सभी शोज सोल्ड आउट हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्विटर पर फिल्म की स्क्रीनिंग, शोज को लेकर अपडेट्स शेयर कर रहे हैं.
ऐसे धारावी का किंग बना था नडार, अब KAALA की वजह से चर्चा में
कर्नाटक बैन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे निर्माता
कर्नाटक में फिल्म पर बैन को लेकर निर्माताओं ने कानूनी आपत्ति जताई है. निर्माताओं ने कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन पर लगाए बैन के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत और एक्टर- प्रोड्यूसर ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. याचिका में फिल्म काला को रिलीज करने के लिए सिनेमाघरों में सुरक्षा देने की मांग की गई है. याचिका में उनकी मुख्य मांग रिलीज के वक्त सुरक्षा मुहैया करवाना है.
क्यों कर्नाटक में बैन है काला?
कावेरी विवाद में रजनीकांत के एक बयान के बाद कर्नाटक में उनकी फिल्म का प्रदर्शन बैन कर दिया गया था. रजनीकांत ने कहा था, कावेरी नदी से तमिलनाडु को मिलने वाले पानी की मात्रा को कम करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश निराशाजनक है. राज्य सरकार को समीक्षा याचिका दायर करनी चाहिए. इसके बाद KFCC (कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स) ने राज्य में फिल्म को बैन कर दिया है. 10 समूहों ने कन्नड़ फिल्म काउंसिल से फिल्म को बैन करने की मांग भी की, क्योंकि वे कावेरी मामले में रजनीकांत के बयानों से असंतुष्ट थे.
Theri Mass ! #indiancinema #kollywood #mass #kabaali #rajinifans #instagoods #thalaivar #aambala
Advertisement
रजनीकांत के कुत्ते मणि के लिए लगी करोड़ों की बोली, KAALA है वजह
बैन के खिलाफ फैंस का विरोध
फिल्म को बैन किए जाने को लेकर सुपरस्टार के देश विदेश में फैन्स इस फैसले का विरोध सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से कर रहे हैं. जर्मनी की तमिल एसोसिएशन ने भी काला को सपोर्ट किया है क्योंकि जर्मनी में भी फिल्म पर बैन की मांग की जा रही है. एसोसिएशन ने ये तस्वीर शेयर कर फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे लोगों को जवाब दिया है.
7 जून को रिलीज होगी काला
बता दें, 7 जून को रिलीज होने जा रही काला फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. रजनीकांत की इस फिल्म को उनके दामाद धनुष, प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी अहम किरदारों में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट भारी भरकम बताया जा रहा है.