scorecardresearch
 

75 Cr में बिका रजनीकांत की काला का सैटेलाइट राइट, रिलीज नहीं हुई है फिल्म

रजनीकांत की आने वाली फिल्म काला के सैटेलाइट्स राइट एक जाने माने टीवी चैनल ने 75 करोड़ रुपये में खरीदे.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली सबसे चर्चित फिल्म काला उस समय से ही खबरों में छाई हुई है जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है. फिल्म का आज पहला गाना सेमा वेह्टू भी रिलीज होने जा रहा है. फर्स्ट सॉन्ग रिलीज से भी ज्यादा फिल्म के प्री-रिलीज के बिजनेस से जुड़ी खबर मजेदार है. काला फिल्म के सैटेलाइट राइट्स को करीब 75 करोड़ में बेचे जाने की खबरें छाई हुई हैं.

रजनी की 'काला' फिल्म का टीजर रिलीज, 47 लाख बार देखा गया

रिपोर्ट्स की मानें तो एक जाने माने चैनल ने रजनीकांत की इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स को खरीदने के लिए करीब 75 करोड़ रुपये की रकम अदा की है. ये रजनीकांत की फिल्म के लिए अदा की गई दूसरी सबसे बड़ी राशि‍ बताई जा रही है.

Advertisement

काला के बाद रजनीकांत की दूसरी फिल्म 2.0 का टीजर भी LEAKED

इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 के सैटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए मोटी रकम चुकाई गई थी. कहा गया था कि एक बड़े टीवी चैनल ने रजनीकांत की फिल्म 2.0 के सैटेलाइट राइट्स को 110 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि दुभाग्य से इस फिल्म की रिलीज अभी भी अटकी हुई है. रिलीज में देरी का कारण कुछ टेक्निकल समस्या बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल आखि‍री महीनों में रिलीज हो सकती है.

रजनीकांत की दूसरी सबसे बड़ी रिलीज होने वाली फिल्म का निर्देशन पा रणजीत ने किया है. ये कहानी एक ऐसे गैंगस्टर की है जो मुंबई के स्लम एरिया धरावी के लोगों को न्याय दिलाने की जंग लड़ता है.

Advertisement
Advertisement