रजनीकांत के फैंस के लिए 7 जून का दिन किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. एक्टर की फिल्म काला के लिए लोगों के बीच जबरदस्त माहौल है. सुबह 3.30 बजे लोग सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारों में खड़े दिखे. जिस उत्साह से देश-विदेश के फैंस काला का स्वागत कर रहे हैं उसे देखकर दिवाली सा माहौल देखने को मिल रहा है. लेकिन कर्नाटक के फैंस निराश और हताश हैं. वे अपने सुपरस्टार की फिल्म नहीं देख पा रहे हैं.
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कर्नाटक में फिल्म के शो कैंसल हो सकते हैं. अभी तक एक भी शो नहीं दिखाया गया है. कावेरी नदी को लेकर रजनीकांत के बयान का खामियाजा फिल्म को झेलना पड़ रहा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को कर्नाटक में बैन करने से इनकार कर दिया. लेकिन विरोध प्रदर्शन के डर से सिनेमाघरों के मालिक फिल्म दिखाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
Review: काला में रजनीकांत के सामने कमजोर नहीं हैं नाना पाटेकर
सीएम कुमारस्वामी ने की थियेटर मालिकों से अपील
कर्नाटक में काला को 130 स्क्रीन्स मिली हैं. सीएम कुमारस्वामी भी फिल्म काला के राज्य में रिलीज होने से खुश नहीं हैं. उन्होंने एक बयान में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वीकार्य है लेकिन ऐसे हालात में शांति बनाए रखने के लिए सिनेमाघर मालिकों को फिल्म नहीं दिखानी चाहिए. ऐसा लगता है कि सीएम की अपील को थियेटर मालिकों ने गंभीरता से लिया है. तभी तो अभी तक एक भी शो नहीं दिखाया गया है.
बैंगलोर में कैंसल हुआ काला का शो
फिल्म का एक शो बैंगलोर में शुरू हुआ था लेकिन विरोध-प्रदर्शन के बाद इसे रोक दिया गया. साथ ही लोगों के पैसे वापस कर दिए गए. मीडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, थियेटर मालिक काला की जगह हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड का शो दिखाएंगे.
'काला' फीवर: दूध से नहलाया रजनी का पोस्टर, थियेटर के बाहर मना जश्न
कर्नाटक में काला के रिलीज ना होने से होगा नुकसान
कर्नाटक में फिल्म के शो नहीं दिखाए जाने से मेकर्स को भारी नुकसान होगा. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक, इससे निर्माताओं को करीब 15 से 20 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि फिल्मों को 20 से 30 प्रतिशत मुनाफा केवल कर्नाटक राज्य से ही होता है.