रजनीकांत की आगामी फिल्म पेट्टा रिलीज को तैयार है. इसे कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. गैंगस्टर ड्रामा मूवी में रजनीकांत का स्वैग देखने को मिलेगा. 2.0 के हिंदी वर्जन की सफलता के बाद सभी की नजरें पेट्टा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी टिकी हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में हैं. पेट्टा के डायरेक्टर ने नवाज के काम की तारीफ की है.
रजनीकांत के फैन सुब्बाराज, नवाजुद्दीन के काम और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को पसंद करते हैं. उन्होने कहा, "मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं. मेरे हिसाब से, वे दक्षिण भारतीय लगते हैं. मुझे विश्वास था कि वे एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं. वे तमिल संवादों को लेकर परेशान थे. वे तमिल संवादों को भाव के साथ बोलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने संवादों का तमिल संस्करण में अनुवाद नहीं किया."
नवाजुद्दीन, लगातार दक्षिण की फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं. उनके काम को सराहा भी जा रहा है.
फिल्म की रिलीज से पहले घबराहट के बारे में पूछने पर डायरेक्टर ने कहा, "हां, मैं बेचैन और आतुर हूं. ये बहुत मिले-जुले भाव हैं. लेकिन मेरे लिए इस समय सबसे बड़ी बात दर्शकों के साथ जाकर फिल्म देखना है. मैं थिएटर में रजनी सर के प्रशंसकों के साथ जा रहा हूं, क्योंकि मैं 'पेट्टा' फिल्म निर्माता के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रशंसक के तौर पर देखूंगा."
View this post on Instagram
First Look of #SingaarSingh in #PETTA @sunpictures @karthiksubbaraj
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
सुब्बाराज ने कहा, "मैं उनकी (रजनीकांत) सारी फिल्में पहले दिन देखता हूं. अब मैं अपनी खुद की फिल्म रजनी सर के साथ देखूंगा." बता दें, पेट्टा गुरुवार को रिलीज होगी. पोंगल के मौके पर थलाइवा रजनीकांत की पेट्टा का रिलीज होना फैंस के लिए ट्रीट है.