scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से इंप्रेस Petta के डायरेक्टर, कहा- साउथ इंडियन लगते हैं

रजनीकांत की आगामी फिल्म पेट्टा रिलीज को तैयार है. इसे कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में हैं. पेट्टा के डायरेक्टर ने नवाज के काम की तारीफ की है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटो: इंस्टाग्राम)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

रजनीकांत की आगामी फिल्म पेट्टा रिलीज को तैयार है. इसे कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है. गैंगस्टर ड्रामा मूवी में रजनीकांत का स्वैग देखने को मिलेगा. 2.0 के हिंदी वर्जन की सफलता के बाद सभी की नजरें पेट्टा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी टिकी हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में हैं. पेट्टा के डायरेक्टर ने नवाज के काम की तारीफ की है.

रजनीकांत के फैन सुब्बाराज, नवाजुद्दीन के काम और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को पसंद करते हैं. उन्होने कहा, "मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं. मेरे हिसाब से, वे दक्षिण भारतीय लगते हैं. मुझे विश्वास था कि वे एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं. वे तमिल संवादों को लेकर परेशान थे. वे तमिल संवादों को भाव के साथ बोलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने संवादों का तमिल संस्करण में अनुवाद नहीं किया."

Advertisement

नवाजुद्दीन, लगातार दक्षिण की फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं. उनके काम को सराहा भी जा रहा है.

फिल्म की रिलीज से पहले घबराहट के बारे में पूछने पर डायरेक्टर ने कहा, "हां, मैं बेचैन और आतुर हूं. ये बहुत मिले-जुले भाव हैं. लेकिन मेरे लिए इस समय सबसे बड़ी बात दर्शकों के साथ जाकर फिल्म देखना है. मैं थिएटर में रजनी सर के प्रशंसकों के साथ जा रहा हूं, क्योंकि मैं 'पेट्टा' फिल्म निर्माता के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रशंसक के तौर पर देखूंगा."

View this post on Instagram

First Look of #SingaarSingh in #PETTA @sunpictures @karthiksubbaraj

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on

View this post on Instagram

This is next level stuff. 😍😍😍 #Petta #SuperstarRajinikanth

A post shared by Vikram AVN (@avnvikram) on

View this post on Instagram

#petta #rajnifans #Thalaivar #rajanikanth @actor_dhanush__

A post shared by Renil Laletten 😍😍😍 (@renil_laletten_) on

View this post on Instagram

Get ready for #petta! #releaseonjan10 #thalaivar #rajanikanth #Vijaysethupathi @petta.movie@karthiksubbaraj @rajinikanth_fan_asociation @trisha_official @malavikamohanan_ @simranrishibagga #bobbysimha @actorvijaysethupathi @nawazuddin._siddiqui @sunpictures Get rajnified....

A post shared by Filmy Way's (@filmy_ways) on

Advertisement

सुब्बाराज ने कहा, "मैं उनकी (रजनीकांत) सारी फिल्में पहले दिन देखता हूं. अब मैं अपनी खुद की फिल्म रजनी सर के साथ देखूंगा." बता दें, पेट्टा गुरुवार को रिलीज होगी. पोंगल के मौके पर थलाइवा रजनीकांत की पेट्टा का रिलीज होना फैंस के लिए ट्रीट है.

Advertisement
Advertisement