scorecardresearch
 

रजनीकांत के साथ की गई ये गलती चुनाव अधिकारियों पर पड़ सकती है भारी

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ की गई एक गलती मतदान केंद्र के अफसरों पर भारी पड़ी सकती है.

Advertisement
X
रजनीकांत फोटो इंस्टाग्राम
रजनीकांत फोटो इंस्टाग्राम

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ की गई एक गलती मतदान केंद्र के अफसरों पर भारी पड़ी सकती है. दरअसल, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में रजनीकांत वोट देने गए थे. इस दौरान रजनीकांत के बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगा दी गई. अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस गलती के लिए मतदान केंद्र के अधिकारी मुसीबत में पड़ सकते हैं.

इस मामले को लेकर तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यव्रत साहू ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि पहली प्राथमिकता बाएं हाथ की तर्जनी उंगली होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें गलती हो गई होगी.

साहू ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि स्याही लगाने के लिए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए या इसके बाद वाली या उसके भी बाद वाली उंगली पर स्याही लगाई जाए. यदि ऐसा संभव नहीं हो तो दाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगाई जा सकती है.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत की अप‍कमिंग फिल्म का नाम दरबार है. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे. रजनीकांत एक पुलिसवाले और सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. लाइका प्रोड्क्शन ने 9 अप्रैल को ट्वीट कर फिल्म के टाइटल "दरबार" और रजनीकांत के लुक पहले पोस्टर के साथ र‍िलीज कर द‍िया है.

Advertisement
Advertisement