सुपरस्टार रजनीकांत के साथ की गई एक गलती मतदान केंद्र के अफसरों पर भारी पड़ी सकती है. दरअसल, 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में रजनीकांत वोट देने गए थे. इस दौरान रजनीकांत के बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगा दी गई. अब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस गलती के लिए मतदान केंद्र के अधिकारी मुसीबत में पड़ सकते हैं.
इस मामले को लेकर तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यव्रत साहू ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि पहली प्राथमिकता बाएं हाथ की तर्जनी उंगली होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें गलती हो गई होगी.
Lovely evening with my father and husband at our most adorable #AkashAmbani s wedding !!! #FriendsLikeFamily #SolidBond ❤️❤️❤️🤗🤗🤗 wishing the newly wed the very best 🤗❤️ welcome to our family #Shloka 🙌🏻🥰 pic.twitter.com/PvimlCFmeF
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) March 9, 2019
The couple that sets the benchmark for #TheUltimateCoupleGoals ❤️❤️❤️🤗🤗🤗 love u mummy and daddy !!! #HappyAnniversary pic.twitter.com/mglaO3eGhi
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 26, 2019
Blessed & grateful beyond words !!!! The three most important men in my life ... my darling father ... my angel son ... and now you my Vishagan ❤️❤️❤️🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/v7Ra32oiYe
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) February 10, 2019
साहू ने कहा कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि स्याही लगाने के लिए बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को प्राथमिकता दी जानी चाहिए या इसके बाद वाली या उसके भी बाद वाली उंगली पर स्याही लगाई जाए. यदि ऐसा संभव नहीं हो तो दाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगाई जा सकती है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म का नाम दरबार है. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका निभाते नजर आएंगे. रजनीकांत एक पुलिसवाले और सोशल एक्टिविस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. लाइका प्रोड्क्शन ने 9 अप्रैल को ट्वीट कर फिल्म के टाइटल "दरबार" और रजनीकांत के लुक पहले पोस्टर के साथ रिलीज कर दिया है.