साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी 11 फरवरी को सम्पन्न होगी. एक्टर विशगन वंगामुड़ी से सौंदर्या शादी करने जा रही हैं. दोनों परिवारवालों ने शनिवार शाम को प्री वेडिंग-बैश ऑर्गनाइज किया. इस सेरेमनी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
पूरा परिवार रजनीकांत के फेमस सॉन्ग्स पर डांस करता हुआ दिखा. एक वीडियो में रजनीकांत अपने सॉन्ग 'Oruvan Oruvan Mudhalali' पर डांस करते हुए नजर आए. ये सॉन्ग रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म Muthu का है. फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा रजनीकांत की एक फोटो और वायरल हो रही है. इस फोटो में वो अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ खेलते हुए नजर आए. फोटो में अपनी बड़ी बेटी ऐश्वर्या और धनुष के बच्चे यात्रा और लिंगा और सौंदर्या के बेटे वेद के साथ मस्ती करते दिखे.
View this post on Instagram
தனது பேரக்குழந்தைகளுடன் @rajinikanth #Rajinikanth @RIAZtheboss @dhanushkraja pic.twitter.com/NoVetRVAfD
— meenakshisundaram (@meenadmr) February 10, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें, सौंदर्या की शादी 11 फरवरी को होगी. 12 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा. रिसेप्शन रजनीकांत के घर में किया जाएगा. शादी से पहले एक रिसेप्शन भी आयोजित किया गया. उनके रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कपल तस्वीरों में बहुत खूबसूरत दिखा.
मालूम हो कि ये सौंदर्या की दूसरी शादी है. इससे पहले बिजनेसमैन अश्वनि राजकुमार संग उनकी शादी हुई थी. लेकिन शादी चल नहीं पाई. दोनों 2017 में तलाक के लिए अर्जी दे दी, जिसके बाद उनका तलाक हो गया. पहली शादी से उनका एक बच्चा भी है. उनके बेटे का नाम वेद है. वेद 4 साल का है.