रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'काला' का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया. इसे एक मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन के बाद उनके सम्मान में इसे एक दिन के लिए पोस्टपोन किया गया. दो मार्च यानी शुक्रवार को ये रिलीज हुआ और अब तक इसे 47 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Here you go !! Kaala teaser. https://t.co/W7rmWtiMsA thalaivar teaser eppo release aanaalum eppidi release aanaalum diwali dhaan. Mass dhaan.
— Dhanush (@dhanushkraja) March 1, 2018
Due to the demise of respected Jagadguru Poojyashri Jayaendra Saraswati Shankaracharya, as a mark of respect Kaala teaser will be released on 2nd March. Apologies to all the fans who were eagerly waiting for the teaser.
— Dhanush (@dhanushkraja) February 28, 2018
फिल्म निर्माता धनुष ने ट्वीट कर बताया था कि कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के सम्मान में 'काला' का टीजर एक दिन के लिए स्थगित किया गया है. इस फिल्म का टीजर 1 मार्च की बजाय दो मार्च को रिलीज होगा. ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होनी है.
श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर अनिल, अर्जुन, रजनीकांत ऐसे पहुंचे मुंबई
बता दें कि रजनी की इस एक्शन फिल्म का क्लाइमैक्स सीन पहले लीक हो चुका है. इसमें वे फाइटिंग सीन कर रहे हैं. रजनी इसमें एक डॉन की भूमिका निभा रहे हैं. वे दक्षिण से आए एक डॉन के रोल में हैं. टीजर में नाना पाटेकर भी नजर आए. ये फिल्म तमिल भाषा में है.
फिल्म का निर्देशन पा. रंजीत कर रहे हैं. धनुष इसके निर्माता हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और अंजलि पाटिल भी नजर आएंगी.