scorecardresearch
 

रजनीकांत की 'लिंगा' ने 3 दिन में कमाए 100 करोड़

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रिलीज हो और रिकॉर्ड ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 12 दिसंबर को रिलीज हुई रजनीकांत की नई फिल्म 'लिंगा' ने महज तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. इतना ही नहीं, ये फिल्म सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली तमिल फिल्म भी बन गई है.

Advertisement
X
'लिंगा' का पोस्टर
'लिंगा' का पोस्टर

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रिलीज हो और रिकॉर्ड ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता. 12 दिसंबर को रिलीज हुई रजनीकांत की नई फिल्म 'लिंगा' ने महज तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. इतना ही नहीं, ये फिल्म सबसे तेजी से 100 करोड़ कमाने वाली तमिल फिल्म भी बन गई है.

Advertisement

इस फिल्म में रजनीकांत के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. 'लिंगा' का तीसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाना इस बात की ताकीद करता है कि रजनीकांत के स्टारडम के आगे सभी फीके हैं. 'लिंगा' ने पहले ही दिन 37 करोड़ रुपये की कमाई कर इस बात पर मुहर लगा दी थी.

परिवार के साथ रजनीकांत ने देखी 'लिंगा'
फिल्म की सफलता से रजनीकांत का परिवार भी बेहद खुश है. रविवार को रजनीकांत ने अपने पूरे परिवार के साथ चेन्नई के एक थियेटर में फिल्म देखने पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी लता रंगचारी, बेटी सौंदर्या और एश्वर्या और दामाद धनुष भी मौजूद थे. रजनीकांत की बेटी सौंदर्या से जब फिल्म के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पिता को लंब सयम बाद स्क्रीन पर देखकर अच्छा लग रहा है. फिल्म को बेहद पसंद किया जा रहा है. पिता के फैंस के साथ फिल्म देखना बेहद मजेदार था.'

Advertisement
Advertisement