साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इनदिनों अपनी फिल्मों या राजनीतिक बयानों को लेकर नहीं बल्कि 7 साल के लड़के से मुलाकात करने को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. दरअसल, सुपरस्टार से मुलाकात करने वाला ये बच्चा 50,000 रुपये से भरा पर्स वापिस लौटाने को लेकर चर्चाओं में है. रजनीकांत मोहम्मद यासिन नाम के इस लड़के की इसी ईमानदारी पर फिदा हो गए हैं.
सबसे महंगी फिल्म 2.0 की रिलीज डेट तय, रजनी-अक्षय होंगे आमने-सामने
ये मामला कुछ ही दिन पहले का है जब दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला यासिन अपने स्कूल जा रहा था तभी उसे रास्ते में एक पर्स मिला जिसमें 50,000 रुपये रखे हुए थे. यासिन ने बिना कोई लालच किए ये पर्स अपने प्रिंसिपल को दे दिया और कहा कि ये उसके पैसे नहीं है. प्रिंसिपल ने भी बिना देरी किए पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर ये पर्स पैसों समेत उसके मालिक तक पहुंचाया गया. यासिन की ईमानदारी पर जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इसके बदले में क्या चाहिए? तो इस बच्चे का जवाब था कि वह सुपरस्टार रजनीकांत से मिलना चाहते हैं.
23 साल बाद फिर होगा ऐसा, रिलीज होंगी रजनीकांत की 2 फिल्में
बस फिर क्या था यासिन की इस ख्वाहिश के बारे में जैसे ही रजनीकांत को पता चला उन्होंने भी झट से इस बच्चे से मिलने का मन बना लिया. सपुरस्टार यासिन की ईमानदारी के कायल हो गए और फिर उन्होंने बच्चे को उसके परिवार के साथ अपने घर पोएडन गार्डन में उनको आंमत्रित किया. बीते रविवार रजनीकांत के साथ यासिन और उसके परिवार की मुलाकात हुई.
यासिन से मिलने के बाद रजनीकांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के दौर में लोग चंद पैसों के लिए एक दूसरे को धोखा दे देते हैं, एक दूसरे की जान तक ले लेते हैं. ऐसे में यासिन समाज के लिए एक मिसाल बनकर उभरे हैं.
यासिन की ईमानदारी को देखकर रजनीकांत ने इस बच्चे की हायर एजुकेशन का खर्च उठाने का भी वादा किया.