साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए. फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा की गई. ये मूवी काफी बड़े बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म में हर छोटी से बड़ी चीज का खास तौर पर ध्यान रखा गया था. साल 2019 में भी रजनी की इस फिल्म का जलवा बरकरार है. फिल्म को बेस्ट साउंड एडिटिंग की कैटेगिरी में गोल्डन रील अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया है.
इस तमिल फिल्म ने ना सिर्फ विश्वभर में ताबड़तोड़ कमाई की है, बल्कि विश्वभर में तमिल सिनेमा की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाया है. बता दें कि साउंड एडिटिंग की कैटेगिरी के लिए गोल्डन रील अवॉर्ड विश्वभर में सबसे बड़े रिकगनिशन के रूप में जाना जाता है. इसके लिए 2.0 का नॉमिनेट होना फिल्म के लिए बड़ी बात है. अगर इस कैटेगिरी में फिल्म अवॉर्ड जीत जाती है तो फिल्म के लिए ये सोने पे सुहागा जैसा होगा. फिल्म को फॉरेन कैटेगिरी में बेस्ट साउंड एडिटिंग फॉर फीचर फिल्म की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है.
Absolutely delighted to announce #2Point0 is nominated for the highest recognition in Sound Design , Golden Reel Award at @mpseorg in USA, I’m elated... Indian Cinema march forward... thank you so much #TeamCanaries @shankarshanmugh @arrahman @rajinikanth pic.twitter.com/cLb9UYWkph
— resul pookutty (@resulp) January 19, 2019
2.0 के साउंड एडिटर Resul Pookutty ने फिल्म के सम्मान के बारे में ये जानकारी अपने ट्विटर हैंडेल के जरिए साझा की. अवॉर्ड की बात करें तो 66वें गोल्डन रील अवॉर्ड का आयोजन, दि मोशन पिच्चर्स साउंड एडिटर्स द्वारा लॉस एंजेलिस में 17 फरवरी को किया जाएगा. इसमें दुनिया भर की तमाम फिल्में साउंड एडिटिंग की श्रेणी के लिए अवॉर्ड की दौड़ का हिस्सा होंगी. बता दें कि फिल्म के साथ दि हैपी प्रिंस, कोल्ड वॉर और रेड बैड जैसी फिल्में टक्कर में हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्म की बात करें तो 2.0 एक साइंस फिक्शन मूवी है. इसका निर्देशन शंकर ने किया है. फिल्म में रजनीकांत और ऐमी जैक्शन लीड रोल में नजर आईं. यही नहीं इस फिल्म के जरिए दर्शकों को अक्षय कुमार और रजनीकांत की जोड़ी पहली दफा देखने को मिली. फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव शेड का रोल प्ले करते हुए नजर आए. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हुई. रिलीज होते ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके हिंदी वर्जन ने भी जोरदार कमाई की.
View this post on Instagram