scorecardresearch
 

68 की उम्र में नौजवान सितारों पर भारी पड़ रहे हैं रजनीकांत

रजनीकांत 68 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी उनकी एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है. जबकि दूसरी ओर यंग बॉलीवुड स्टार बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पा रहे, जो रजनी दिखा रहे हैं.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

रजनीकांत ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनका स्टारडम उम्र बढ़ने के साथ-साथ बढ़ता जा रहा है. रजनीकांत 68 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी उनकी एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है. जबकि दूसरी ओर यंग बॉलीवुड स्टार बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल नहीं दिखा पा रहे, जो रजनी दिखा रहे हैं. शाहरुख खान, आमिर खान, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर आदि की पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं.

रजनीकांत की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 2.0 ने वर्ल्ड वाइड 750 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसके अलावा काला ने भी करीब 160 करोड़ रुपए कमाए. रजनीकांत का जादू आज भी चलता है. उनकी आगामी फिल्म पेट्टा के भी बड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद है. ये फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी. बहुत कम फिल्में रजनीकांत की ऐसी हैं, जिन्होंने औसत कमाई की है. वे ऐसे स्टार हैं, जिनका जादू बॉलीवुड में भी उतना ही है, जितना साउथ इंडिया में हैं. उनके समकालीन कमल हासन अब राजनीति की ओर बढ़ गए हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में भी रजनी की तुलना में काफी गिरावट आई है.

Advertisement

View this post on Instagram

Get ready for #petta! #releaseonjan10 #thalaivar #rajanikanth #Vijaysethupathi @petta.movie@karthiksubbaraj @rajinikanth_fan_asociation @trisha_official @malavikamohanan_ @simranrishibagga #bobbysimha @actorvijaysethupathi @nawazuddin._siddiqui @sunpictures Get rajnified....

A post shared by Filmy Way's (@filmy_ways) on

View this post on Instagram

PETTA FROM TOMORROW...🔥🔥🔥😎😎😎😍😍😍❤️❤️❤️🤘💥🤘💪#PETTA#rajini#superstar#rajinikanth#tollywood 🔥❤️

A post shared by Tollywood.movie (@tollywood.movie) on

रजनीकांत की दूसरी खासियत ये हैं कि वे इस उम्र में भी अपने लुक से सबको आकर्ष‍ित कर लेते हैं. वे हर फिल्म में एक नए लुक में नजर आते हैं, जो फ्रेश और एनर्जेटिक लगता है. फिर चाहे काला हो या 2.0 या फिर कबाली. रजनी रियल में उस लुक से बेहद अलग दिखते हैं, जो उनका परदे पर दिखता है.

रजनीकां की 10 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पेट्टा का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है. गैंगस्टर ड्रामा मूवी में रजनीकांत का स्वैग देखने को मिलेगा. 2.0 के हिंदी वर्जन की सफलता के बाद सभी की नजरें पेट्टा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी टिकी हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में हैं. पेट्टा के डायरेक्टर ने नवाज के काम की तारीफ की है.

Advertisement
Advertisement