scorecardresearch
 

फिल्मों के कारण टला रजनीकांत का राजनीति में आना?

रजनीकांत ने राजनीति में आने का मन तो बनाया है, लेकिन फिलहाल वे 2018 तक किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ेंगे. इसका कारण उनकी पहले से तय फिल्में बताई जा रही हैं.

Advertisement
X
Rajinikanth
Rajinikanth

Advertisement

पिछले दिनों जब रजनीकांत 10 साल बाद अपने फैन्स से मिले थे, तब उन्होंने जाहिर किया था कि वे अपने राज्य तमिलनाडु में बदलाव लाने के लिए राजनीति में आना चाहते हैं. लेकिन रजनीकांत ने अब राजनीति में आने का इरादा 2018 तक टाल दिया है. वे अगले एक साल तक अपनी फिल्मों में बिजी हैं. रजनी‍कांत की 2.0 के अलावा एक अन्य फिल्म भी रिलीज होनी है. इसकी 70 फीसदी शूटिंग हो चुकी है.  यही कारण है कि  फिलहाल रजनीकांत राजनीति से दूरी बनाए रखेेंगे.

सुपरस्टार रजनीकांत की वाइफ के स्कूल में लगा ताला, स्टाफ को देने लिए नहीं हैं पैसे

बता दें कि रजनीकांत को कई राजनीतिक दलों से ऑफर आए और उन्होंने भी कई दलों के नेताओं से बातचीत की, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वे कौन सी पार्टी जॉइन करेंगे. रजनीकांत ने एआईएडीएमके के कुछ नेताओं से मुलाकात की है. एक नेता ने बताया, हमारे बीच लंबी बातचीत हुई. जब मैंने उनसे पूछा कि वे राजनीति में क्यों आना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वे अभी तक कभी अपनी फैमिली और फैन के दबाव के कारण कुछ खुलकर नहीं बोल पाए. वे राजनीति में आकर कुछ करना चाहते हैं.

Advertisement

एक अन्य नेता का कहना है कि रजनीकांत ने उनसे भी बात की है. हालांकि वे इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं हैं कि वे किस तरह का ग्राउंडवर्क कहना चाहते हैं. रजनीकांत को अपनी खुद की पार्टी बनाने की भी सलाह मिली है.

Advertisement
Advertisement