scorecardresearch
 

रजनीकांत की '2.0' बन सकती है पहली 'मेक इन इंडिया' फिल्म

रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ' 2.0' बड़े बजट की फिल्म और इसी के साथ इस फिल्म की एक और खास बात सामने आई है. आइए जानें, क्या है वो बात...

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रोबोट' की सीक्वेल फिल्म '2.0' रिलीज से पहले ही चर्चा में है. जहां आमतौर पर सभी बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग विदेशी लोकेशन में की जाती है, वहीं रजनीकांत स्टारर इस फिल्म की पूरी शूटिंग इंडिया में की कई है. इसलिए इसे 'मेक इन इंडिया' फिल्म माना जाता सकता है. वीएफएक्स से लेकर ग्राफिक्स का निर्माण इंडिया और फिल्म की टेक्निकल टीम भी भारतीय है.

बता दें कि यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'इंथिरन' का सीक्वल होगी. फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपयों का बजट लगा है. इस फिल्म को रजनीकांत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के रोल में नजर आएंगे. फिल्म रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

Advertisement

खत्म होने वाली है अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट एक ऐसी स्कीम है जो देशी और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में ही वस्तुओं के निर्माण पर जोर देने के लिए बनाया गया. अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो ये फिल्म 'मेक इन इंडिया' के प्रोजेक्ट की पहली फिल्म बन सकती है जिसमें सारा काम भारतीयों ने किया है.

रजनीकांत की फिल्म '2.0' के बारे में जानें ये 10 खास बातें...

बता दें कि 2.0 तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म रोबोट की सीक्वेल है, जिसमें रजनीकांत साइंटिस्ट और रोबोट के डबल रोल में नजर आएंगे. इसका पहला हिस्सा 2010 में रिलीज हुआ था. फिल्म का ट्रेलर रिलीज से एक महीने पहले यानि सितंबर में आउट होगा. फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में एक साथ रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement