सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत तमिल गैंगस्टर फिल्म 'काबाली' का पहला टीजर अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर जारी हुआ. दर्शकों को 67-सेकंड के इस टीजर में रजनीकांत के किरदार कबाली से परिचित कराया गया है.
जॉन लेनन का चश्मा और तीन पीस सूट पहने 65 साल के रजनीकांत को 'आग' के रूप में परिचित कराया गया है. टीजर के अंत में, 1970 के दशक में रजनीकांत को रेस्तरां से बाहर निकलते शूट किया गया है और उन्हें अलग तरह के हेयर स्टाइल और एक अलग अंदाज में दिखाया गया है.
टीजर रिलीज होने के 1 घंटे के भीतर इसे लगभग 50,000 बार देखा गया. पा. रंजीत निर्देशित इस फिल्म में राधिका आप्टे, कलैयाराशन, दिनेश व ऋतविका भी हैं. फिल्म में रजनीकांत डॉन की भूमिका में हैं.
देखें टीजर....