साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Petta का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. पोस्टर में एक बार फिर से रजनीकांत नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. वही स्टाइल, वही अंदाज वही मौजूदगी. बस अंतर है तो नए लुक और नए रोल का. फिल्म के पोस्टर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका किरदार फिर से हटके और बिंदास होगा.
Petta के मोशन पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है और ये तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक शुभराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म को Thalaivar 165 के उपनाम से भी जाना जा रहा है. ऐसा इस लिए है क्योंकि सुपरस्टार रजनीकांत की ये 165वीं फिल्म है. फिल्म को लेकर प्रशंसकों के बीच में खासा उत्साह है.
फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. रजनीकांत के साथ अनिरुद्ध की ये पहली फिल्म होगी. तृषा कृष्णन फिल्म में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. एक्ट्रेस सिमरन भी फिल्म में एक रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में एक रोल प्ले कर रहे हैं. तमिल में नवाज की ये डेब्यू फिल्म होगी.
तमिल के बड़े स्टारों में शुमार विजय सेथुपति भी फिल्म में एक खास रोल में नजर आएंगे. विजय ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होंने बिना कुछ सोचे ही फिल्म के लिए हां कर दी. उन्होंने इसकी दो वजह बताई. पहला निर्देशक पर भरोसा और दूसरा फिल्म की स्टार कास्ट में रजनीकांत का शामिल होना.