सुपरस्टार रजनीकांत के बारे में खबरें आ रही थीं कि इनदिनों वह बीमार हैं. इसी वजह के 'कबाली' के पोस्ट प्रोडक्शन में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि वह अपने इलाज के लिए इनदिनों अमेरिका में हैं लेकिन हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो दिखाती हैं कि वह बीमार नहीं हैं बल्कि बेटी संग छुट्टियां मना रहे हैं.
हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी बेटी ऐश्वर्या के साथ वर्जीनिया में सच्चिदानंद आश्रम का दौरा भी किया. इसे योगविले के नाम से भी जाना जाता है. ऐश्वर्या ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.अपने ट्वीट में ऐश्वर्या ने लिखा है, 'अप्पा और मैं गुरु सच्चिदानंद के आश्रम में हैं. योगविले वर्जीनिया की 30वीं वर्षगांठ.' इस ट्वीट के साथ ऐश्वर्या ने दो फोटो भी शेयर की.
Appa n I @ his guru Satchidananda's
— Aishwaryaa.R.Dhanush (@ash_r_dhanush) July 17, 2016
"Lotus all faiths temple" 30th anniversary Yogaville Virginia ☺ #BlessedSunday pic.twitter.com/wAPKpUb4py
सूत्रों के अनुसार, दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के जाने माने 65 वर्षीय अभिनेता करीब एक महीने पहले अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. माना जा रहा है कि वह इस सप्ताह के अंत में भारत लौटेंगे.
यहां देखें उनके आश्रम दौरे की कुछ तस्वीरें...
रजनीकांत के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'उन्हें इस सप्ताह वापस आ जाना चाहिए.' फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है, जिसमें रजनीकांत को एक डॉन के रूप में देखा जाएगा, जो मलेशियाई तमिलों के समान अधिकार के लिए लड़ता है.