रोबोट 2.0 और पेट्टा के बाद सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर अपनी अदाकारी से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार वह एआर मुरुगदास के साथ काम करने वाले हैं. फिल्म में वह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में एक नहीं बल्कि दो हीरोइन होंगी. जिनके साथ रजनीकांत रोमांस करते दिखेंगे. जानकारी के अनुसार फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. इसकी शूटिंग शुरू अगले महीने मार्च से शुरू होगी. इस फिल्म के अन्य स्टारकास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया. इसके अलावा फिल्म का क्या नाम होगा इसकी घोषणा भी नहीं हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रजनीकांत अलग लुक में नजर आएंगे.
जानकारी के अनुसार फिल्म के लिए साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और कीर्ति सुरेश को साइन कर लिया है. फिल्म ने उन्हें रजनीकांत के लव इंटरेस्ट के रूप में दिखाया जाएगा. इसमें रजनीकांत डबल रोल प्ले करेंगे. फिल्म में उनके दोनों किरदार दोनों हीरोइनों के साथ रोमांस करेंगे. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह डबल रोल में नजर आएंगे. इससे पहले भी कई फिल्मों डबल रोल कर चुके हैं.
I wish peace and safety for all Children across the world.. A toll free number 18001208866, App Link https://t.co/kZZZeGSOhu and the website: https://t.co/A7DV0sTFh0 has been activated from today.#PeaceForChildren - An initiative of Smt.Latha Rajinikanth pic.twitter.com/31McUFhl9e
— Rajinikanth (@rajinikanth) December 12, 2018
Thank you 😊 https://t.co/9USUSdRbMi
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) February 17, 2019
Best wishes to entire team of #Bakrid.💐https://t.co/ZiBPUSR136#Bakrid 🐪 #Bakridthemovie teaser @vikranth_offl @Jagadeesan_subu @immancomposer @AntonyLRuben @MsMurugaraj @starmusicindia @dhilipaction @urkumaresanpro #M10production
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) February 8, 2019
डायरेक्टर मुरुगदास ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह फिल्म पॉलिटिकल वेंचर नहीं होगा बल्कि इसे पूरी तरह से कमर्शियल तरीके से बनाया जाएगा. इसका निर्माण दर्शकों के हर एज ग्रुप को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इसे लाइका प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाएगा. बता दें कि मुरुगदास ने इससे पहले आमिर खान की गजनी, अकीरा और होलीडे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवान ने अपने ट्विटर अकांटर पर लिखा है कि वह रजनीकांत के साथ 28 साल बाद काम करने जा रहे हैं. इसे लेकर वह बहुत उत्साहित है.