'कबाली' की रिलीज को सिर्फ एक दिन बचा है. कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. लेकिन उस समय फिल्म के मेकर्स ने इस बात से इंकार किया था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म से रजनीकांत का इंट्रोडक्शन सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है.
दरअसल 'कबाली' का स्पेशल प्रीमियर बुधवार को यूएस में हो रहा था. वहीं किसी ने 1.5 मिनट का वीडियो शूट कर के उसे व्हाट्सएप पर डाल दिया. इस प्रीमियर के दौरान रजनीकांत भी सिनेमा हॉल में मौजूद थे. इस वीडियो में रजनीकांत 'My Father Baliah' किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं. शुरुआती सीन जेल का दिखाया गया है. इन शॉट्स में दिखाया गया है कि रजनी जेल से रिहा हो रहे हैं. रिहा होने से पहले वो जेल से अपना सारा समान लेते हैं और अपनी पत्नी राधिका आप्टे की तस्वीर पर उंगलियां फेरते हैं. यह वीडियो एक वकील के डायलॉग के साथ खत्म होता है, 'ये लकी हैं जो मरने से पहले जेल से बाहर आ गए. हाल ही में 40 एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें से 30 तमिलियन थे. यहां तमिलियन को विलेन माना जाता है.'
इस वीडियो के लोअर पार्ट में थिएटर की कुर्सी नजर आ रही है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने थिएटर में ही यह वीडियो शूट किया है.फिल्म के प्रोड्यूसर कलैपुलि एस.थानु ने ट्वीट कर कहा, 'रजनी की एंट्री का मजा फोन या कंप्यूटर में देखने से नहीं मिलेगा. इस फिल्म का मजा शुक्रवार को थिएटर में जाकर ले.'
एक फोसबुक पोस्ट की माने तो TamilRockers.com ने मूवी को ऑनलाइन लीक किया है. इसके पहले कलैपुलि एस. थानु ने पाइरेसी के खिलाफ लड़ने के लिए मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी. राहत के तौर पर 15 जुलाई को मद्रास हाई कोर्ट ने अवैध डाउनलोड्स को रोकने के लिए 169 रजिस्टर्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के लाइसेंस को रोक दिया था.