scorecardresearch
 

फिल्‍म 'काबली' में रजनीकांत बनेंगे डॉन

सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्‍स के लिए खुशखबरी है. रजनीकांत की आगामी फिल्म का खुलासा हो गया हैं. फिल्म का नाम 'काबली' होगा. यह उनकी 159वीं फिल्म होगी.

Advertisement
X
सुपरस्‍टार रजनीकांत
सुपरस्‍टार रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्‍स के लिए खुशखबरी है. रजनीकांत की आगामी फिल्म का खुलासा हो गया हैं. फिल्म का नाम 'काबली' होगा. यह उनकी 159वीं फिल्म होगी. यह फिल्‍म चेन्नई के माफिया डॉन की असल जिंदगी पर आधारित हैं.

Advertisement

फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि फिल्म में रजनीकांत काबलीश्वरण का किरदार निभा रहे हैं और इसका नाम 'काबली' से निकला है. फिल्म की कहानी चेन्नई के मायलापुर के एक डॉन पर आधारित है. ट्विटर में रजनीकांत की फिल्‍म 'काबली' लगातार ट्रेंड कर रहा है.

पा. रंजीत निर्देशित 'काबली' की शूटिंग 17 सितंबर से शुरू होनी है. सूत्र ने कहा कि फिल्म के कुछ शुरुआती मिनट मायलापुर की पृष्ठभूमि लिए होंगे और उसके बाद कहानी मलेशिया का रुख कर जाएगी.

इस फिल्‍म में रजनीकांत के साथ राधिका आप्टे, धनसिका और कलैअरसन भी हैं.

Advertisement
Advertisement