scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराएगी 'बाहुबली 2' और रजनीकांत की 'रोबोट 2'

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' और 'बाहुबली 2' अगले साल रिलीज होगी. खबरों की मानें तो ये दोनों फिल्में बॉक्सऑफिस पर एक ही दिन टकराएंगी.

Advertisement
X
प्रभास और रजनीकांत
प्रभास और रजनीकांत

Advertisement

साल 2017 में दो बड़ी फिल्मों का मुकाबला होना लगभग तय है. खबरों की मानें तो चर्चा है कि‍ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' और 'बाहुबली 2' एक ही दिन रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए प्रभास और रजनीकांत एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं.

अगर सुपरस्टार रजनीकांत और प्रभास की फिल्म एक ही दिन रिलीज होती है तो यह बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. बता दें कि इन दिनों 'बाहुबली' की शूटिंग चल भी रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी.

सभी के मन में एक ही सवाल है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने इसी का जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा कि कटप्पा को बाहुबली ने इसलिए मारा क्योंकि बाहुबली ने उसे ऐसा करने को कहा.

Advertisement
Advertisement