बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ.
संजू की असिस्टेंट डायरेक्टर का आरोप, राजकुमार हिरानी ने 6 महीने कई बार किया उत्पीड़न
रणबीर कपूर फिल्म "संजू" के निर्देशक राजकुमार हिरानी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं. आरोप लगाने वाली महिला कोई और नहीं, बल्कि 2018 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी "संजू" की एक असिस्टेंट डायरेक्टर है. महिला का कहना है कि हिरानी ने 6 महीने (मार्च से सितंबर 2018) के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया. ये उत्पीड़न संजू के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान हुआ. संजू, संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म है.
बदसूरत कहने पर निया को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है. बोल्ड वीडियो और बिकिनी में पोज़ करने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार ट्रोल किया जा चुका है. यहां तक कि एक बार उन्हें लिपस्टिक कलर के चलते भी ट्रोल किया गया था. शो 'इश्क में मरजावां' में निया ने अलीशा पंवार की जगह ली है, इसके चलते भी वे ट्रोलर्स के निशाने पर आई थीं. हालांकि इस बार निया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया- ट्रेन में रोते हुए कैसे पत्नी से पहली बार हुई थी मुलाक़ात?
The Kapil Sharma Show दि कपिल शर्मा शो में पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा और बेटों लव-कुश के साथ आने वाले हैं. आज यानी रविवार रात 9.30 मिनट पर शो टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान शत्रुघन सिन्हा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों पर बातचीत करते नजर आएंगे.शो के कुछ टीजर सामने आए हैं जिसमें इनकी झलक भी दिख रही है.
असहिष्णुता के सवाल पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने दिया ऐसा जवाब
Neha Kakkar talk about Intolerance बॉलीवुड की हिट फीमेल सिंगर्स की लिस्ट में शामिल नेहा कक्कड़ राजस्थान के उदयपुर में इवेंट में पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने हिट सॉग्स की परफॉर्मेंस के साथ मीडिया से बातचीत भी की. इस दौरान नेहा से असहिष्णुता पर भी सवाल किया गया. नेहा ने कहा, "देश में भले ही इस विषय पर चर्चा हो रही है, लेकिन मुझे अपने देश से बहुत प्यार है."बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी उम्मीद से ज्यादा हुई URI की कमाई, एक्सपर्ट 'हैरान'
आर्मी बैकड्रॉप पर बनी फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बहुत बढ़िया प्रदर्शन करते दिख रही है. विकी कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ने टिकट खिड़की पर दूसरे दिन शानदार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन आंकड़े साझा किए हैं.
रजनीकांत की पेट्टा के बाद 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ऑनलाइन लीक
अनुपम खेर की फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ऑनलाइन लीक हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रिलीज़ के महज एक दिन बाद ही इसे वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था. यही नहीं तमिलरॉकर्स ने साउथ की चार बड़ी फिल्मों को भी लीक कर दिया गया है. तमिल फिल्मों की बात करें तो रजनीकांत स्टारर फिल्म पेट्टा और अजित और नयनतारा की फिल्म विश्वासम को भी रिलीज़ के साथ ही तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था.