बॉलीवुड के बेस्ट स्टोरी टेलर और सक्सेसफुल निर्देशकों की लिस्ट में राजकुमार हिरानी का नाम सबसे ऊपर है. 2003 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. 15 साल के करियर में हिरानी ने सिर्फ 5 फिल्में डायरेक्ट की हैं. खास बात ये है कि उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. हिरानी की फिल्मों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन तो हुई ही उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के कई रिकॉर्ड भी बनाए.
हिरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म "मुन्नाभाई M.B.B.S." थी. इसमें संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी नजर आई थी. इसके बाद हिरानी ने लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके, और अब रणबीर कपूर के साथ संजू लेकर आए हैं.
बताने की जरूरत नहीं कि इस वक्त "संजू" बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर रही है. इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रचा है. हिरानी की पुरानी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर नजर डाले तो मालूम पड़ता है कि वे शुरू से ही 'रिकॉर्ड ब्रेकर' निर्देशक रहे हैं. उनकी फिल्मों ने हमेशा ही कमाई का नया ट्रेंड सेट करती हैं. आइए जानते हैं हिरानी की फिल्मों के शानदार रिकॉर्ड लिस्ट को...
4 दिन में 8 रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर संजू से यूं इतिहास बना रहे हैं रणबीर कपूर
#1. 100-200 करोड़ क्लब की शुरूआत की
हिरानी ने 5 फिल्मों में से ज्यादातर मूवीज आमिर खान और संजय दत्त के साथ की हैं. दोनों उनके करीबी दोस्त भी हैं. आमिर के साथ मिलकर उन्होंने जो भी फिल्म बनाई है उसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े हैं. आमिर और हिरानी की जोड़ी में बनी फिल्म ''3 इडियट्स'' ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था. कुछ साल बाद हिरानी जब ''पीके'' लेकर आए तो इसने भी रिकॉर्ड बना दिया. ये पहली हिंदी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आकंडा पार किया था. पीके का लाइफटाइम कलेक्शन 340.80 करोड़ और थ्री इडियट्स का 202 करोड़ रुपये था.
संजू: विक्की कौशल के काम पर पिता का भावुक कमेंट, पढ़ें क्या लिखा?
#2. अब एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी संजू
संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' ने भारत में महज 4 दिन में ही 145 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हिरानी की इस फिल्म ने भी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का बाहुबली का पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. बाहुबली ने तीसरे दिन 46.50 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन हिरानी की संजू ने तीसरे दिन 46.71 करोड़ की कमाई के साथ ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
#3. 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग डे फिल्म
संजू साल की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई के साथ रेस-3 और बागी-2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रेस 3 ने पहले दिन 29.17 और बागी ने 25.10 करोड़ की कमाई की थी.
ये हैं संजू के रियल 'कमली', एयरपोर्ट पर संजय दत्त के साथ दिखे
#4. हिरानी की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी संजू
अब तक फिल्म पीके राजकुमार हिरानी की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी. लेकिन हिरानी की फिल्म संजू ने उनकी ही मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पीके की पहले दिन की कमाई 25.45 करोड़ और संजू की कमाई 34.75 करोड़ रही.
#5. 2018 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर है संजू
अब तक फिल्म पद्मावत के नाम 114 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर होने का रिकॉर्ड था. पद्मावत का वीकेंड 5 दिन का था. लेकिन इस रिकॉर्ड को संजू ने 3 दिन में ही 120.06 करोड़ का कलेक्शन कर तोड़ा.