अनिल कपूर, सोनम कपूर आहूजा और राजकुमार राव स्टारर फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" के ट्रेलर और पोस्टर हाल में जारी हुए थे. इसमें बॉलीवुड दिग्गज राजकुमार हिरानी का नाम भी बतौर प्रोड्यूसर शामिल था. लेकिन कुछ दिन पहले इसी फिल्म का एक नया पोस्टर जारी हुआ जिसमें हिरानी का नाम नहीं था. लोगों ने सवाल किया कि आखिर उनका नाम पोस्टर से हटाया क्यों गया है? इसका जवाब नहीं मिल रहा था.
कहा गया कि हो सकता है किसी भूलवश ऐसा हो गया हो. हालांकि अब इसकी सही वजह सामने आ रही है. हिरानी का नाम पोस्टर से जानबूझकर हटाया गया था. इसकी वजह संजू की एक फीमेल असिस्टेंट डायरेक्टर की ओर से हिरानी पर लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के संगीन आरोप हैं. माना जा सकता है कि खबर बाहर आने से पहले ही आगे के विवाद से बचने के लिए निर्माताओं ने क्रेडिट लाइन से हिरानी का नाम हटाना बेहतर समझा.
बताते चलें कि एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, शैली चोपड़ा निर्देशित कर रही हैं. इसे हिरानी के साथ विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे थे. शैली, विधु की ही बहन हैं. जिस महिला ने हिरानी पर आरोप लगाए हैं, उसने कहा है कि मामला संजू के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान का है. ये फिल्म भी चोपड़ा के बैनर से थी. इसलिए महिला ने चोपड़ा, उनकी पत्नी अनुपमा और बहन शैली को हिरानी की हरकत के बार में बता दिया था.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फरवरी में रिलीज हो रही है. फिल्म को हिरानी की वजह से किसी विवाद से बचाने के लिए अब उनका नाम क्रेडिट लाइन से हटाना निर्माताओं को बेहतर लग रहा है.Rethink the way you look at love. #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga title track out today at 1PM. #LetLoveBe @sonamakapoor @AnilKapoor @iam_juhi @VVCFilms @foxstarhindi @RochakTweets @DarshanRavalDZ @guggss @ShellyCDhar @saregamaglobal pic.twitter.com/YzzzBtZRbg
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) January 8, 2019
An iconic song for a love that won't be bound. Presenting #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga
Title Track- https://t.co/ZfCMdZj69G@sonamakapoor @AnilKapoor @RajkummarRao @iam_juhi #LetLoveBe #Partnered pic.twitter.com/Ash0ABQ7Lf
— Firstpost (@firstpost) January 9, 2019
हिरानी का मामला बॉलीवुड में अब तक का सबसे बड़ा मामला बताया जा तरह है. बताने की जरूरत नहीं कि हिरानी बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटीज की लिस्ट में टॉप पर हैं और उनकी एक साफ़ सुथरी छवि है. ये मामला काफी तूल पकड़ सकता है.
Checking off ‘Dance with @AnilKapoor to a wedding song in a film’ from my bucket list. #IshqMitha releases soon.#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga #LetLoveBe @RajkummarRao @iam_juhi @ShellyCDhar @RochakTweets @navrajhansnavi @HarshdeepKaur @guggss @VVCFilms @foxstarhindi @saregamaglobal pic.twitter.com/49QqKLgXof
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 12, 2019