scorecardresearch
 

Hirani Sexual Harassment Row: अरशद के बाद सपोर्ट में आए बोनी कपूर, शरमन जोशी

Rajkumar Hirani misconduct Row बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार ह‍िरानी पर उनकी एक महिला सहयोगी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement
X
राजकुमार ह‍िरानी PHOTO: इंस्टाग्राम
राजकुमार ह‍िरानी PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

Rajkumar Hirani misconduct Row बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार ह‍िरानी पर उनकी एक महिला सहयोगी ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. ह‍िरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद एक बार फिर मीटू कैंपेन पर चर्चा तेज हो गई है. बेशक बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स ह‍िरानी के मामले में चुप्पी बनाए हुए है लेकिन कई एक्टर ने फिल्मेकर का सपोर्ट किया. अरशद वारसी ने ह‍िरानी को बेहतरीन इंसान बताया था, वहीं अब बोनी कपूर, शमरन जोशी भी राजकुमार ह‍िरानी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

ह‍िरानी का सपोर्ट करते हुए बोनी कपूर ने कहा, "राजकुमार हिरानी बहुत अच्छे इंसान हैं. वो ऐसा कोई काम नहीं कर सकते हैं. मुझे उन पर लगे आरोपों पर भरोसा नहीं है. वो ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं."

शरमन जोशी ने राजकुमार ह‍िरानी के साथ फि‍ल्म थ्री इड‍ियट में काम किया है. एक्टर ने ह‍िरानी के सपोर्ट करते हुए ट्वीट में ल‍िखा, राजू सर, एकता, सच्चाई, सम्मान वाले व्यक्ति हैं. आज के समय में ये खास‍ियत कम लोगों में ही पाई जाती है. मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं और उनसे सीखकर ही मैं एक बेहतर इंसान बना हूं. सर, यह समय बीत जाएगा और मैं समझ सकता हूं कि यह समय कितना बुरा है.'

Advertisement

शरमन जोशी से पहले राजकुमार ह‍िरानी के सपोर्ट में आए अरशद वारसी ने कहा था, "मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है और मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि मुझे कुछ पता ही नहीं है. जब तक इस बारे में ठीक तरह से जांच नहीं होती है और सभी की जिम्मेदारियां तय नहीं होती है हम सच नहीं जान पाएंगे." अरशद ने कहा, "यदि आप राजकुमार हिरानी के बारे में सामान्य तौर पर मेरी राय जानना चाहेंगे तो मुझे लगता है कि वह एक शानदार शख्स हैं और मेरे लिए इस बात को समझना और इसे स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल है."

View this post on Instagram

#Sanju now in cinemas ❤️ @hirani.rajkumar what can I say to you that I have not said before? I just want you to know that you are precious! @duttsanjay Sanju Sir there is a karmic connection. One that can never be defined by words. Love you ❤️

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on

द‍िया मिर्जा ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से खास बातचीत में राजकुमार ह‍िरानी पर लगे आरोपों पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था, "मैं हिरानी सर को पंद्रह साल से जानती हूं. मैं उन्हें एक अच्छे इंसान के तौर पर जानती हूं. उन पर लगे आरोपों की खबर से मैं हिल गई हूं. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए."

Advertisement

एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स ह‍िरानी के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगाने वाली व‍िनता नंदा इस मामले से हैरान हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, "मीटू में एक नया नाम सामने आया है. यह बहुत ही परेशान करने वाला है. समझ नहीं आ रहा कि लड़कियां अब किस पर भरोसा करें. अब यह सब नहीं सहन होता है."

बता दें डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर जिस महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया वह उनके फिल्म संजू में काम कर चुकी है. मह‍िला का कहना है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान ह‍िरानी ने कई महीनों तक उनका उत्पीड़न किया. इस बारे में मह‍िला ने हिरानी के साथ लंबे समय से सहयोगी रहे और 'संजू' के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को महिला ने मेल लिखकर इस बारे में जानकारी दी थी. इन सभी आरोपों पर हिरानी ने अपने वकील के जरिए खारिज किया है.

Advertisement
Advertisement