बायोपिक के इस दौर में सिनेमाई पर्दे पर अब संजय दत्त की कहानी दिखाई जाएगी. यानी 'रॉकी' के छरहरे जवान से लेकर 'खलनायक' बनते-बनते 'मुन्ना भाई' की छवि को समेटता संजय दत्त का चरित्र पर्दे पर होगा. दिलचस्प यह है कि पर्दे पर संजय का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे, जबकि फिल्म का निर्देशन दत्त के खास दोस्त राजकुमार हिरानी करने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक, 'पीके' फिल्म के बाद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपने 'मुन्ना भाई' यानी संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनाने की योजना रखते हैं. फिल्म में संजू बाबा का रोल रणबीर कपूर करेंगे. हालांकि रणबीर कपूर शुरुआत में इस रोल को लेकर हिचक रहे थे, लेकिन जाहिर है जब डायरेक्टर हीरानी हों तो रणबीर को हामी भरनी ही थी.
बहरहाल, बॉलीवुड के सबसे प्रतिभावाना डायरेक्टर में शुमार राजकुमार हिरानी और संजय दत्त की दोस्ती पहले ही जगजाहिर है. संजय हिरानी कैंप के रेग्युलर हीरो रहे हैं. उन्होंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से शुरुआत की. फिर 'लगे रहो मुन्ना भाई' भी की और अब 'पीके' में आमिर खान के साथ नजर आने वाले हैं. बीते दिनों संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जाने के चलते 'पीके' की शूटिंग के शेड्यूल में काफी तब्दीली भी करनी पड़ी थी.