scorecardresearch
 

शाहरुख मुन्नाभाई और सर्किट संजू, कुछ ऐसी स्टार कास्ट चाहते थे हिरानी

राजकुमार हिरानी साल 2003 में शाहरुख खान को लीड रोल के तौर पर फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में कास्ट करना चाहते थे और वे इस फिल्म में संजय दत्त को सर्किट के तौर पर कास्ट करना चाहते थे.

Advertisement
X
शाहरुख खान और संजय दत्त
शाहरुख खान और संजय दत्त

Advertisement

आनंद एल राय की फिल्म जीरो के साथ शाहरुख ने अपनी चिर परिचित फिल्मों से इतर छोटे शहर के शख़्स के किरदार के तौर पर प्रयोग किया था लेकिन उनका ये प्रयोग सफल नहीं हुआ और इस फिल्म के बाद से शाहरुख ने अपना कोई भी प्रोजेक्ट फाइनल नहीं किया है. खबरें ये भी थीं कि शाहरूख राकेश शर्मा की बायोपिक में काम कर सकते हैं लेकिन उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला किया था. इसके बाद से शाहरुख अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने को लेकर चर्चा में रहे और उन्होंने अब तक कोई प्रोजेक्ट फाइनल नहीं किया लेकिन अब लगता है कि शाहरुख के फैंस के लिए इंतजार खत्म होने वाला है.  

डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के मुताबिक, शाहरुख ने कुछ दिलचस्प स्क्रिप्ट्स को लॉक किया है जिसमें राजकुमार हिरानी की एक फिल्म भी शामिल है. जहां राजकुमार हिरानी आमिर खान के साथ दो बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं वही शाहरूख और हिरानी ने अब तक एक बार भी साथ में काम नहीं किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख को हिरानी का आइडिया पसंद आया है और इस फिल्म के साथ ही वे अपनी अदद हिट की तलाश को खत्म करने में कामयाब होने की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले रणबीर कपूर ने भी राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म संजू में काम किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक कमाने में कामयाब रही थी और रणबीर की एक अदद हिट की तलाश खत्म हुई थी.     

Advertisement

View this post on Instagram

Thank u all for spending your Eid with me... May God bless u all with health and happiness. #EidMubarak

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

गौरतलब है कि राजकुमार हिरानी साल 2003 में शाहरुख खान को लीड रोल के तौर पर फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में कास्ट करना चाहते थे और वे इस फिल्म में विवेक ओबरॉय को सर्किट के तौर पर कास्ट करना चाहते थे. एक रिपोर्ट ये भी थी कि हिरानी शाहरुख को मुन्नाभाई बनाना चाहते थे और संजय दत्त को सर्किट के रोल में देखना चाहते थे लेकिन शाहरुख ने इस फिल्म में काम करने से मना किया था. शाहरुख ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि हर एक्टर की किस्मत में कुछ फिल्में लिखी होती हैं. मुझे लगता है कि मैं इस रोल को उतने अच्छे तरीके से नहीं निभा पाता जितना शानदार तरीके से संजू ने इस फिल्म में काम किया है. मुन्नाभाई एमबीबीएस सुपरहिट साबित हुई और इसे संजय दत्त के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों के तौर पर शुमार किया जाता है.

Advertisement
Advertisement