scorecardresearch
 

राजकुमार हिरानी हैरान, 'साला' शब्द पर कैसे सेंसर बोर्ड नहीं हुआ 'खड़ूस'

'लगे रहो मुन्नाभाई', 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक राजुकमार हिरानी अपनी आगामी फिल्म 'साला खड़ूस' के लिए काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
X
राजकुमार हिरानी
राजकुमार हिरानी

Advertisement

फिल्मकार राजकुमार हिरानी आने वाली फिल्म 'साला खड़ूस' के टाइटल पर सेंसर बोर्ड द्वारा कैंची नहीं चलाए जाने से थोड़े हैरान हैं.

पहलाज निहलानी के नेतृत्व में सेंसर बोर्ड ने हाल के दिनों में अपशब्दों को लेकर कड़ा रुख दिखाया था और इस कारण वह काफी विवादों में भी रहा था. यहां तक कि बॉन्ड सीरिज की फिल्म 'स्पेक्टर' में उसने किसिंग सीन पर कैंची चला दी थी.

हिरानी ने बताया , 'मैं अपनी फिल्म को लेकर चिंतित था. मेरा विचार था कि साला शब्द हटा दिया जाएगा. हमारी फिल्म के टाइटल में साला शब्द था और एक गाने में भी साला शब्द था. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया सिवाय एक-दो कट के अलावा उन्होंने साला शब्द पर आवाज बंद करने के लिए कहा.'

इस फिल्म के निर्माता हिरानी सेंसर बोर्ड के इस रुख से अचंभित थे और उनकी फिल्म में जो एक-दो कट भी किए गए हैं वह उन सीन पर हैं जिनमें फिल्म की हिरोइन काफी आक्रामक हो जाती है.

Advertisement
Advertisement