scorecardresearch
 

अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्में करना चाहता हूं: राजकुमार राव

एक्टर राजकुमार राव को टीवी रिएलिटी शो लिप सिंग बैटल के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई है. हाल ही में उनके पैर का ऑपरेशन भी हुआ है. उन्होंने हमसे उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की और बताया कि उन्हें किस तरह का रोल पसंद है.

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

Advertisement

एक्टर राजकुमार राव को टीवी रिएलिटी शो लिप सिंग बैटल के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई है. हाल ही में उनके पैर का ऑपरेशन भी हुआ है. उन्होंने हमसे उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की और बताया कि उन्हें किस तरह का रोल पसंद है.

1. फिल्म शादी में जरूर आना के बारे में बताइए.

मैं रत्ना जी (डायरेक्टर) को पहले से जानता हूं. पहले भी हम किसी प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई. यह कहानी काफी अलग है. दो किरदारों की रिहर्सल मुझे बरेली की बर्फी ने करा दी थी. फिल्म में मेरा सत्तू का किरदार है, जो जिंदगी में काफी अलग तरह से काम करता है. इंटरवल के बाद वो बड़ा अफसर बन जाता है.

ऑस्कर के लिए जाएगी राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन'

Advertisement

2. क्या घरवालों ने कभी फोर्स किया ?

मैं फिल्मों में आईएस, पीसीएस या आतंकवादी बन जाता हूं. घरवालों ने कभी भी मुझे किसी भी चीज के लिए  फोर्स नहीं किया. मैंने मार्शल आर्ट भी सीखा है. उन्हें लगता था कि ये जो भी करता है उसमें ही लगा रहे. सरकारी नौकरी करने के लिए भी कभी फोर्स नहीं किया.

3. क्या आप एक्शन फिल्में करना चाहते हैं ?

एक्शन फिल्म के साथ-साथ कहानी हुई तो मैं जरूर करना चाहूंगा. अक्षय कुमार सर आजकल मुद्दों से जुडी फिल्में कर रहे हैं. मैं उनके साथ एक्शन फिल्म जरूर करना चाहूंगा. अक्षय सर बहुत बड़े एक्शन स्टार हैं. उनके साथ कहानी के साथ वाली एक्शन फिल्म में काम करने का अलग ही मजा होगा.

4. क्या मिस करते हैं ?

मैं वक्त मिस कर रहा हूं, लेकिन कोई शिकायत नहीं है. घर में नहीं रह पाता हूं. जब मैं मुंबई आया था तो काफी वक्त यूं ही बैठा रहता था. मैं गिटार सीखना चाहता हूं. इसकी कुछ क्लासेस भी मैंने ली, लेकिन पूरी तरह से नहीं सीख पाया. एक दिन जरूर सीख जाऊंगा.

इस एक्टर को कभी खोजना पड़ता था काम, अब फिल्म हुई ऑस्कर में नॉमिनेट

5. फिल्म फन्ने खां के बारे में कुछ बताइए.

Advertisement

मेरी और अनिल कपूर सर की प्यारी सी फ्रेंडशिप है. उनके साथ काम में बहुत मजा आ रहा है. हम काफी बातें शेयर करते हैं. मैं चुपचाप उन्हें सुनता रहता हूं. वो मुझे स्पेस देते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया देखी है. ऐश्वर्या राय के साथ एक अलग तरह का रोमांटिक एंगल है जो कि काफी अद्भुत होने वाला है. अनिल कपूर का लुक मुझे काफी अच्छा लगा. 'दिल धड़कने दो' में उन्होंने अपने लुक पर काम किया था. इस बार फिर से फिल्म की डिमांड पर उन्होंने लुक बदला है.

Advertisement
Advertisement