scorecardresearch
 

पहली बार साथ काम करेंगे राजकुमार-प्रियंका, नेटफ्लिक्स का होगा प्रोजेक्ट

लेखक अरविंद अडिगा के 'मैन बुकर पुरस्कार विजेता' उपन्यास 'द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित फिल्म के निर्माण की बात सामने आ रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा जोनस जैसे सितारे पहली बार साथ काम करते नज़र आएंगे.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव

Advertisement

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से कई तरह के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सामने आए हैं जिसके बाद से कई स्तर पर कंटेंट जनरेट हो रहा है. विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर बेस्ड सेक्रेड गेम्स ने दुनिया भर में जबरदस्त सुर्खियां हासिल की थी. हाल ही में रिलीज हुए इस सीरीज के दूसरे सीजन को भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. अब लेखक अरविंद अडिगा के 'मैन बुकर पुरस्कार विजेता' उपन्यास 'द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित फिल्म के निर्माण की बात सामने आ रही है. खास बात ये है कि इस फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा जोनस जैसे सितारे पहली बार साथ काम करते नज़र आएंगे. सेक्रेड गेम्स की तरह ही ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स की रिलीज होगी.

इस फिल्म का निर्देशन रामिन बहरानी करेंगे. इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होगी. प्रियंका ने एक बयान में कहा कि वह रामिन बहरानी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. प्रियंका ने ये किताब पढ़ी है और उन्हें ये काफी पसंद आई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Honoured to be on the cover page of @entrepreneurind. Clicked by @dabbooratnani.

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

प्रियंका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं साल के आखिर में फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होने और राजकुमार के साथ पहली बार काम करने को लेकर उत्साहित हूं. वही एक्टर राजकुमार राव ने भी कहा, कलाकारों के लिए यह समय बेहद रोमांचक है और मैं इस विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बन खुश हूं. मैं रामिन के काम का प्रशंसक रहा हूं और नेटफ्लिक्स पर 'द व्हाइट टाइगर’ देखने को उत्साहित हूं.

वर्क फ्रंट की बात करें इन दिनों राज कुमार राव फिल्म रूहीआफ्जा की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें जाह्नवी कपूर उनकी फीमेल लीड एक्ट्रेस होंगी. रूहीआफ्जा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर फिल्म में रूही और आफ्जा का रोल निभाएंगी. फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी वही प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म दि स्काई इज पिंक को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
Advertisement