राजकुमार राव स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ओमर्टा' इस समय चर्चा में है. इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. आतंकवाद पर बनी इस फिल्म के बारे में हंसल मेहता ने कहा कि इस तरह की फिल्म बनाने की वजह यह है कि वह दर्शकों को सच्चाई दिखाना चाहते हैं. फिल्म का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हो चुका है.
राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी उमर सईद शेख पर आधारित है. मेहता ने कहा, "'ओमर्टा' उमर सईद शेख के जीवन पर आधारित है. यह विषय चुनना मुश्किल था."
Omerta Poster: करियर के सबसे मुश्किल किरदार में राजकुमार राव
उन्होंने कहा, "हालांकि, राजकुमार राव जैसे अभिनेता के साथ कोई भी चुनौती असंभव नहीं लगती और यह एक आदर्श फिल्म है, जो हमें हमारे आराम क्षेत्र से चोट लगने और असहज महसूस कराती है. लेकिन यह सत्य का बोझ है - यह असहज है और इसका सामना करना होगा." यह फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होगी.
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की खूब वाहवाही हुई. फिल्म के जारी किए गए पोस्टर में राजकुमार राव के लुक का खुलासा भी हो गया है.#Omerta the story of an Antagonist. Trailer will be out in 2 days. Easily the toughest character I’ve played till date. pic.twitter.com/pa9S5qhhYD
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 12, 2018
फिल्म में राजकुमार राव एक मुस्लिम लड़के के किरदार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक्टर को नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है. इसी पोस्टर में एक ट्विस्ट भी छिपा है. दरअसल, पोस्टर में नमाज पढ़ते हुए राजकुमार राव किसी के बंदूक के निशाने पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में टेरर, टेररिस्ट, डेफिनिशन, साइकोलॉजी जैसे शब्द लिखे हुए हैं.