scorecardresearch
 

दीपिका के बाद अब पीएम मोदी के इस कैंपेन के साथ जुड़े राजकुमार राव

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित एक्टर राजकुमार राव पीएम मोदी की इंडिया वाली दिवाली कैंपेन का हिस्सा बन गए हैं. इस कैंपेन के सहारे समाज के वंचित और शोषित वर्ग के लोगों के साथ दीवाली मनाई जाएगी.

Advertisement
X
राजकुमार राव और रागिनी खन्ना सोर्स इंस्टाग्राम
राजकुमार राव और रागिनी खन्ना सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित एक्टर राजकुमार राव पीएम मोदी की 'इंडिया वाली दिवाली' कैंपेन का हिस्सा बन गए हैं. इस कैंपेन के सहारे समाज के वंचित और शोषित वर्ग के लोगों के साथ दिवाली मनाई जाएगी. राजकुमार का मानना है कि दिवाली जैसे त्योहारों को हर किसी के साथ मनाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस कैंपेन का हिस्सा हूं जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरु किया गया है. मैं मानता हूं कि दिवाली हर किसी के लिए एक खुशियों भरा त्योहार होना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि लोग इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे.'

इस कैंपेन में कपड़े, खाना और गिफ्ट्स को समाज में हाशिए पर खड़े लोगों को डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. कैंपेन के वीडियो को राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में रागिनी खन्ना और अनंग देसाई जैसे टीवी सितारे भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अंकित शर्मा ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे ये सिंपल सा विचार काफी प्रभावशाली लगा और इसे फिर विजुएल में ट्रांसलेट करने की जिम्मेदारी मुझे मिली. राजकुमार एक बेहतरीन अभिनेता हैं और उनके आने से इस कैंपेन की क्रेडिबिलिटी काफी बढ़ गई है. वो एक शानदार आर्टिस्ट हैं और वे जिस कैंपेन के साथ जुड़ते हैं, उसमें पूरी तरह से विश्वास भी करते हैं.'

Advertisement

हाल ही में पीएम मोदी के कैंपेन में दीपिका भी आई थीं नजर

गौरतलब है कि राजकुमार राव से पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी ऐसे ही एक कैंपेन के वीडियो में नजर आईं थी. पीएम मोदी के 'भारत की लक्ष्मी' नाम के इस कैंपेन के सहारे महिलाओं की उपलब्धियों को दिखाया गया था.

View this post on Instagram

Made in China meets Housefull this diwali.. Have a Barfilicious diwali! ❤❤ @kritisanon

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव अपनी फिल्म 'मेड इन चाइना' को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. दीवाली रिलीज इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' और तापसी पन्नू 'सांड की आंख' जैसी फिल्में भी इसी दिन रिलीज हुई हैं. जहां सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं वही राजकुमार राव की मेड इन चाइना में राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आएंगे वही हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सेनन, कृति खरबंदा, चंकी पांडे, बॉबी देओल जैसे सितारे नजर आएंगे. 

Advertisement
Advertisement