scorecardresearch
 

'मेंटल है क्या' के लिए राजकुमार राव ने छिदवाए कान

एक्टर राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्म मेंटल है क्या के लिए अपने कान छिदवा लिए हैं.

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म "मेंटल है क्या" के लिए कान छिदवाए हैं. राजकुमार अपने किरदार को जीवंत कर देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'ओमर्टा' के लिए उन्होंने मसल्स बनाए थे. इतना ही नहीं राजकुमार राव ने इस फिल्म के लिए ब्रिटिश एक्सेंट भी सीखा था. अब उन्होंने अपने कान छिदवा लिए हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव ने बताया- हमने क्लिप-ऑन इयरिंग्स के साथ कोशिश करके देखी थी लेकिन मैं इससे संतुष्ट नहीं था. मैंने इस बात पर जोर दिया कि मुझे कान छिदवा लेने चाहिए. यह मुझे किरदार के साथ जुड़ने में मदद करेगा.

मां के अंतिम संस्कार के बाद न्यूटन की शूटिंग पर पहुंचे थे राजकुमार राव

राजकुमार राव ने किरदार को समझने और इसमें उतरने के लिए 3 हफ्ते लंबी वर्कशॉप की थी. उन्होंने कहा- मेरे लिए जरा मुश्किल काम है लेकिन यही वो चीज है जो एक एक्टर के तौर पर मुझे उत्साहित करती है. जब भी मुझे मौका मिलता है मैं लुक्स में बदलाव करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता हूं. चाहे यह Bose: Dead/Alive के लिए आधा गंजा होना हो या Trapped के लिए वजन कम करना.

Advertisement

सांवली सूरत की वजह से जब राजकुमार राव को होना पड़ा रिजेक्‍ट

राजकुमार ने कहा- एक अभिनेता के तौर पर मुझे वह सब करना पड़ता है जो किरदार की डिमांड है. बात जब एक्टिंग की हो तो मुझे समझौता करना पसंद नहीं है. फिल्म मेंटल है क्या में राजकुमार राव कंगना रनौत के साथ काम कर रहे हैं. अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन टीजर और ट्रेलर वीडियो अब तक नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement