scorecardresearch
 

रणवीर सिंह, रणबीर कपूर के साथ अपनी तुलना को क्या मानते हैं राजकुमार राव?

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजकुमार राव की रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से तुलना को लेकर सवाल पूछा गया. राजकुमार दिलचस्प जवाब दिया.

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव

Advertisement

पिछले कुछ सालों में लगातार हिट फिल्में देने वाले राजकुमार राव आज बॉलीवुड की यंग जनरेशन के सबसे भरोसेमंद कलाकारों में शुमार हो चुके हैं. आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल और राजकुमार राव को मॉर्डन हिंदी सिनेमा के उभरते सितारों में शुमार किया जा रहा है. जहां आयुष्मान 'बधाई हो' और 'अंधाधुन' के साथ ही अपना दर्शक वर्ग गढ़ चुके हैं, वहीं विक्की ने 'संजू' और 'उरी' के साथ स्टारडम हासिल किया है. राजकुमार की फिल्में भी दर्शकों को टिकट खिड़की की ओर खींच रही हैं.

पिछले साल आई उनकी फिल्म 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर थी. हालांकि 'फन्ने खां' खास सफलता हासिल करने में नाकामयाब रही. अब राजकुमार एक बार फिर अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला के साथ फिल्म 'एक लड़की तो देखा तो ऐसा लगा' में साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणवीर सिंह और रणबीर कपूर से राजकुमार की तुलना को लेकर सवाल पूछा गया. राजकुमार ने कहा, "मैं इसे एक कॉम्प्लीमेंट के तौर पर लेना चाहूंगा. मैं इसे विनम्रता से स्वीकार करना चाहूंगा. ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. आप मेरी इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों के साथ तुलना कर रहे हैं. मैं रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का बहुत बड़ा फैन हूं. दोनों ही बेहतरीन एक्टर्स हैं. मैं 'गली बॉय' और 'ब्रहास्त्र' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं."

View this post on Instagram

@patralekhaa Live, Love and Laugh. Shot for something wonderful together. Good luck @patralekhaa for your new journey with #PradeepSarkar sir. Keep shining❤️❤️

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

View this post on Instagram

No points for guessing who’s the yoga pro between the both of us! @patralekhaa. My @Airbnb in Goa had the most beautiful sunlit porch, which faced the lush green backyard. Perfect spot to start the morning with some energising stretches. #GoaWithAirbnb #ad

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

View this post on Instagram

#LondonDiaries pic credit @viveck_daaschaudhary

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

Advertisement

View this post on Instagram

With my sweetest Ladki @sonamkapoor #EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga #Promotions

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

हालांकि नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित राजकुमार ने कहा कि वे अपने आपको दूसरों के साथ तुलना तक ही सीमित नहीं करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा, "मैं किसी भी आर्ट फॉर्म में कंपटीशन नहीं देखता हूं, खासकर एक्टिंग जिसमें आपको इमोशन्स के साथ डील करना पड़ता है. मैं ये नहीं कह सकता कि मैं किसी एक्टर से बेहतर तरीके से रो सकता हूं. आपको हर फिल्म के साथ बेहतर होना पड़ता है और फिर लोगों पर छोड़ देना होता है कि उनकी क्या प्रतिक्रिया है."

"मैं बस हर फिल्म के साथ ग्रो करना चाहता हूं और अपनी सीमाओं को बढ़ाते हुए कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहता हूं." शैली चोपड़ा धर के निर्देशन में बनी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा शुक्रवार 1 फरवरी को रिलीज हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement