किरदार में शिद्दत से घुसने के लिए राजकुमार राव खास पहचान रखते हैं. चाहे वह 'काई पो चे' हो, 'सिटीलाइट' या फिर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'शाहिद', हमेशा उनके किरदार के प्रति अपने समर्पण की वजह से उन्होंने सुर्खियां लूटी हैं.
अब वे मोहित सूरी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में भी ऐसा ही कुछ करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में राजकुमार विद्या बालन के पति का किरदार निभा रहे हैं. यह ऐसे पति का रोल कर रहे हैं जो यह मानता है कि बीवी उसकी बपौती है और एक जन्म के लिए नहीं बल्कि सात जन्मों के लिए. एक सीन में राजकुमार को जंगल में बेतहाशा भागना था. वे डायरेक्टर के पास गए और बोले कि वह सीन नंगे पांव ही करेंगे. मोहित ने कई तरह के खतरों को भांपते हुए उन्हें ऐसा करने से मना किया.
राजकुमार ने कहा कि इस सीन में यह भावनात्मक रूप से टूटा हुआ आदमी है तो ऐसे में किरदार इस बात की परवाह नहीं करेगा कि उसने पांव में जूते पहने हैं या नहीं. उन्होंने यह पूरा सीन बिना जूते पहने किया. शूटिंग के दौरान उन्हें जंगल में लगभग एक किलोमीटर नंगे पांव भागना पड़ा. इस दौरान उनके पांव में कई खरोंचें भी आ गईं.
काम के प्रति उनके समर्पण को लेकर मोहित सूरी भी कायल हो गए हैं. वे कहते हैं, 'राजकुमार को बतौर एक एक्टर बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. उन्होंने हर किरदार की आत्मा को छुआ है और उसमें अंदर तक घुस गए हैं. उन्होंने फिल्म में यादगार रोल किया है. यह बात फिल्म में उन्हें देखकर ही समझ आएगी.' राजकुमार का यह बेहतरीन काम देखने के लिए उनके चाहने वालों को 12 जून तक का इतंजार करना होगा.