scorecardresearch
 

जब राजकुमार ने घरवालों से कहा था, 'फिल्म के लिए न्यूड होना पड़ेगा', ये था रिएक्शन

राजकुमार ने कहा, मेरे घरवाले कूल थे. उन्होंने मुझे कुछ नहीं कहा था. मैंने उनसे कुछ पूछा भी नहीं था. मैंने कहा था कि फिल्म के आखिरी सीन में हो सकता है कि मुझे नंगा भी होना पड़े.

Advertisement
X
राजकुमार राव सोर्स इंस्टाग्राम
राजकुमार राव सोर्स इंस्टाग्राम

साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार राव ने फिल्म एलएसडी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. राजकुमार के लिए इंडस्ट्री में डेब्यू करना किसी सपने से कम नहीं था. हालांकि दो दिन बाद फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने कहा था कि उन्हें एक सीन में न्यूड होना होगा. राजकुमार ने कहा कि मुझे कुछ देर तो समझने में लग गई थी लेकिन फिर मैंने कहा था कि ठीक है. ये मेरा काम है. अपने काम के लिए कुछ भी करुंगा. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ था कि इस बात को मैं अपने घर वालों को कैसे बताऊंगा.

राजकुमार के घरवाले हुए थे हैरान

राजकुमार ने आगे कहा, मेरे घरवाले कूल थे. उन्होंने मुझे कुछ नहीं कहा था. मैंने उनसे कुछ पूछा भी नहीं था. मैंने कहा था कि फिल्म के आखिरी सीन में हो सकता है कि मुझे नंगा भी होना पड़े. वे हैरान रह गए थे और उन्हें मुझसे दोबारा पूछा था तो मैंने कहा था कि मुझे फिल्म के लिए नंगा होना पड़ेगा शायद लेकिन सिर्फ पीठ दिखानी होगी. सिर्फ पीठ. उन्होंने मेरी बात सुन ली थी और हमने इसके बाद इस बारे में कभी बात नहीं की थी. गौरतलब है कि राजकुमार ने नेहा धूपिया के शो फिल्टर नेहा सीजन 4 में ये बात रखी थी.

Advertisement

राजकुमार ने इसके अलावा अपने बचपन के किस्सों को शेयर करते हुए कहा, 'मैं पूरा फिल्मी बच्चा था. मैं शैतान नहीं था लेकिन मैं हमेशा बाहर घूमता रहता और कुछ ना कुछ करता रहता. मेरी काफी लड़ाईयां होती थी. मैं फिल्मी हीरो था लेकिन मैं गुंडा नहीं था. तो मेरे दोस्तों की लड़ाई होती थी तो वे मुझे बुला लेते थे. मैं बस लड़ने के बहाने ढूंढता था और हीरो की तरह एंट्री लेने की कोशिश करता था.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 और तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आंख भी रिलीज हुई है.  

Advertisement
Advertisement