सनी देओल एक बार फिर दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. वे ख्यात डायेक्टर राजकुमार संतोषी की एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. दोनों सालों बाद साथ काम करेंगे.
सनी देओल की इस फिल्म का नाम 'फतेह सिंह' होगा. इसमें वे लीड रोल करेंगे. ये पीरियड ड्रामा है. संतोषी 2013 से इस फिल्म को बनाना चाहते हैं, लेकिन अब जाकर उन्हें अपनी फिल्म का हीरो मिला है. जब सनी ने ये कहानी पढ़ी तो उन्हें ही बार में पसंद आ गई.
12 साल बाद लौटेगी सनी देओल-अमीषा की जोड़ी, पहली बार करेंगे डबल रोल
सनी देओल और राजकुमार संतोषी की जोड़ी दामिनी, घायल और घातक जैसी फिल्में साथ बनाई हैं. फिलहाल सनी देओल यमला पगला दीवाना 3 में बिजी हैं, ये 31 अगस्त को रिलीज होगी.
सनी देओल यमला पगला दीवाना 3 के पहले एक नया प्रोजेक्ट भी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में सनी 12 साल बाद अमीषा पटेल के साथ दिखाई देंगे. दोनों की जोड़ी को फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' फिल्म में दर्शकों ने पसंद किया था. सनी की नई फिल्म का नाम होगा, 'भईया जी सुपरहिट'. ये फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी.