scorecardresearch
 

सोमवार को 22 करोड़ कमा 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी आमिर खान की फिल्म पीके ने

रिलीज के चौथे दिन आमिर खान की पीके ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. गौर करने वाली बात यह है कि जब सोमवार को ज्यादातर फिल्मों का कलेक्शन वीकएंड के मुकाबले बुरी तरह गिरता है, वहीं पीके का बिजनेस 20 करोड़ से ऊपर रहा. पीके ने सोमवार को लगभग 22.40 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह से फिल्म की चार दिन में कमाई 117.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

Advertisement
X
Film PK
Film PK

रिलीज के चौथे दिन आमिर खान की पीके ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली. गौर करने वाली बात यह है कि जब सोमवार को ज्यादातर फिल्मों का कलेक्शन वीकएंड के मुकाबले बुरी तरह गिरता है, वहीं पीके का बिजनेस 20 करोड़ से ऊपर रहा. पीके ने सोमवार को लगभग 22.40 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह से फिल्म की चार दिन में कमाई 117.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
पढ़ें पीके फिल्म का रिव्यू
पीके फिल्म का प्रचार, अच्छा रिव्यू और उत्सुकता, इन सबके चलते इतना तो तय है कि पीके 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री करेगी. मगर उसके आगे वह कितना जाएगी, इसके बारे में सिर्फ अटकलें ही लगाई जा सकती हैं.
पीके से शुरू होंगे ये 10 ट्रेंड
वैसे आंकड़ों में दिलचस्पी रखने वालों को बता दें. यह आमिर खान की 100 करोड़ क्लब में चौथी एंट्री है. उनके लिहाज से सबसे क्विक एंट्री थी धूम3. 100 करोड़ क्लब में अब तक कुल 35 फिल्में दर्ज हो चुकी हैं.

अब तक की 10 सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में
1 धूम3 280 करोड़
2 कृष3 240 करोड़
3 किक 233 करोड़
4 चेन्नई एक्सप्रेस 226 करोड़
5 हैप्पी न्यू ईयर 203 करोड़
6 थ्री ईडियट्स 202 करोड़
7 एक था टाइगर- 198 करोड़
8 ये जवानी है दीवानी 190 करोड़
9 बैंग बैंग 181 करोड़
10 दबंग2 158 करोड़

Advertisement
Advertisement