scorecardresearch
 

लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल? राजकुमार राव संग दिखीं फातिमा सना शेख

अनुराग बसु की अगली मूवी में साथ आएंगे राजकुमार राव और दंगल गर्ल फातिम सना शेख. दोनों एक्टर्स भोपाल में शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर ने ट्वीट पर फर्स्ट लुक शेयर किया है. फोटो में वे फातिमा दिख रहे हैं.

Advertisement
X
फातिमा सना शेख-राजकुमार राव (फोटो: इंस्टाग्राम)
फातिमा सना शेख-राजकुमार राव (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

राजकुमार राव और दंगल गर्ल फातिम सना शेख डायरेक्टर अनुराग बसु की अगली मूवी में साथ आने वाले हैं. दोनों पहली बार जोड़ी के रूप में सामने आ रहे हैं. हालांकि फिल्म के टाइटल की अभी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में इसे ''लाइफ इन अ मेट्रो'' का सीक्वल कहा जा रहा है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फिलहाल दोनों एक्टर्स भोपाल में शूट कर रहे हैं. एक्टर राजकुमार राव ने ट्वीट पर फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें वे फातिमा संग खड़े हैं.

फोटो में राजकुमार राव एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के आइकॉनिक डांस स्टेप को री-क्रिएट करते दिख रहे हैं. दोनों ही 80-90 की हिंदी फिल्मों के लुक में नजर आते हैं. उनका बैक लुक दिख रहा है. फातिमा सना शेख मरून कलर की साड़ी में हैं और राजकुमार राव ग्रीन शर्ट और ब्लू पैंट में. दोनों नदी के किनारे खड़े हैं. मूवी में दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Advertisement

फोटो शेयर करते हुए राजकुमार ने ट्वीट कर लिखा- "बहुत जल्दी सामने आयेंगे आप लोगों के. तब तक के लिए एक झलक.#AnuragBasu sir’s next with @fattysanashaikh". बता दें, मूवी में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में दिखेंगे. पिछले साल नवंबर में अनुराग बासु और अभिषेक बच्चन ने कोलकाता में कई सीन्स की शूटिंग की थी.

View this post on Instagram

Work hard, be positive & make your dreams come true. Styling by @ishabhansali

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

View this post on Instagram

#LondonDiaries pic credit @viveck_daaschaudhary

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

View this post on Instagram

Calm on the surface, excitement overload beneath. The Gen 4Explorist is here, and it is everything I thought it would be and more! @Fossil #FossilStyle

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on

दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के बाद ये फातिमा सना शेख की तीसरी फिल्म होगी. वहीं बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल राजकुमार राव की स्त्री ने ताबड़तोड़ कमाई की है. हॉरर कॉमेडी ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया. स्त्री में  राजकुमार राव के अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement