बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. हाल ही में उनकी रिलीज फिल्म जजमेंटल है क्या को पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. राजकुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सेलिब्रिटीज ने उन्हें बर्थडे की बधाइयां दी हैं. इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए स्पेशल नोट लिखा है.
पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर पोस्ट की है. एक फोटो में राजकुमार अकेले खड़े नजर आ रहे हैं. दूसरी सेल्फी फोटो है जिसमें राजकुमार और पत्रलेखा की बॉन्डिंग दिख रही है. इसके कैप्शन में पत्रलेखा ने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो मेरे सबसे कीमती, प्यारे राजकुमार राव. अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना कठिन है खासतौर पर इस प्लेटफॉर्म पर. मैं तुम्हारे लिए कुछ और नहीं चाहती हूं लेकिन चाहती हूं कि तुम्हारा जीवन शांति, समृद्धि, सीख और ग्रोथ से भरा हो.''
View this post on Instagram
Happie bday raaaj! Ur always going to b special to me! Ur in my duaas ! May u get all u want ! Ur hardworking n deserving ! @RajkummarRao pic.twitter.com/kbOiFw97Mw
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 31, 2019
Happy bday @RajkummarRao bro!
Lots of love and happiness! 🎂🤗
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 31, 2019
इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने राजकुमार के लिए लिखा, ''हैप्पी बर्थडे राज कुमार राव. खूब सारा प्यार और खुशियां.'' प्रोड्यूसर एकता ने ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे राज. तुम हमेशा से मेरे लिए खास हो. तुम दुआओं में हो. तुम वो सब मिले, जो तुम चाहते हो. तुम मेहनती और हकदार हो.''
वर्क फ्रंट की बात करें इन दिनों राज कुमार राव फिल्म रूहीआफ्जा की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें जाह्नवी कपूर उनकी फीमेल लीड एक्ट्रेस होंगी. रूहीआफ्जा एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर फिल्म में रूही और आफ्जा का रोल निभाएंगी. फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी.