scorecardresearch
 

दिवाली 2019 में रिलीज होगी राजकुमार राव की मेड इन चाइना, दो फिल्मों से क्लैश

एक रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि साल 2019 में दिवाली के मौके पर कौन-कौन सी फिल्में आपस में टकरा रही हैं. राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना भी इसमें शामिल है.

Advertisement
X
इस दिवाली बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में क्लैश
इस दिवाली बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में क्लैश

Advertisement

बॉलीवुड में हर साल फिल्मों के क्लैश होने के कोई ना कोई बड़े मामले जरूर सामने आते हैं. इसकी गुंजाइश तब ज्यादा बढ़ जाती है जब त्योहार का समय हो. हाल ही में अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई.

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की ये फिल्में बिना किसी मतभेद के सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं. एक रिपोर्ट्स में सामने आया है कि साल 2019 में दिवाली के मौके पर कौन-कौन सी फिल्में आपस में टकरा रही हैं?

राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना इस साल रिलीज की जाएगी. फिल्म में वे मौनी राय के अपोजिट काम करते नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये दिवाली 2019 से 2 दिन पहले यानी 25 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.

Advertisement

पहले खबर थी कि ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी, मगर बाद में इसकी रिलीज डेट चेंज कर दी गई. करीबी सूत्रों के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि- फिल्म की रिलीज डेट को लेकर एक मीटिंग रखी गई है. मीटिंग में इस बात पर फैसला लिया गया कि दिवाली पर अगर फिल्म रिलीज होगी तो ज्यादा फायदे में होगी.

View this post on Instagram

Meet Raghu & Rukmini❤️ This Independence Day be independent! 🇮🇳 #MadeInChina on 15th August, 2019! Mark your calendars! #DineshVijan @pvijan @imouniroy @boman_irani @mikhilmusale27 @MaddockFilms @sharadakarki

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

बता दें कि सिर्फ यही फिल्म नहीं इस दिवाली अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 भी रिलीज होने के लिए तैयार है. इस मल्लीस्टारर फिल्म को अक्षय कुमार लीड करते नजर आएंगे. हाउसफुल 4 दिवाली से एक दिन पहले यानी 26 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी. इन दोनों फिल्मों के अलावा तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

सांड की आंख भी मेड इन चाइना के साथ यानी 25 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement